सारे बिगड़े काम बनाएंगे काली मिर्च के ये 4 टोटके, जानें और आजमाए
By: Ankur Thu, 05 Dec 2019 08:28:32
अक्सर देखा जाता हैं कि कई बार काफी मेहनत के बाद भी काम बनते हुए दिखाई नहीं देते हैं। कई बार तो ऐसा होता हैं कि काम अंतिम चरण में होता हैं और और बनता हुआ काम बिगड़ जाता है। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं ज्योतिषीय उपायों से मदद लेने की। इसलिए आज हम आपके लिए काली मिर्च के कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो आपके सारे बिगड़े काम बनाएंगे और सफलता दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
सफलता के लिए
अगर बार-बार काम बिगड़ रहा है तो घर से निकलते वक्त मुख्य द्वार पर थोड़ी सी काली मिर्च रखें और उस पर पैर रखकर निकलें। ऐसा करने से आपको कार्य में सफलता मिलेगी।
नकारात्मकता से बचाव
थोड़ी सी काली मिर्च को एक दीपक में रखकर जलाएं और उसे घर के किसी कोने में रख दें। ऐसा करने से घर पर बुरी नजर नहीं पड़ेगी और नकारात्मकता भी खत्म होगी।
शनि दोष से बचाव
काली मिर्च से शनि दोष को भी दूर किया जाता है। एक काले कपड़े में काली मिर्च और कुछ पैसे बांधें और यह पोटली किसी को दान दें। परिणाम जल्द दिखेगा।
धन प्राप्ति के लिए
अचानक धन प्राप्ति के लिए काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने ऊपर 7 बार घुमाएं। अब चौराहे पर जाकर इसके 4 दाने चारों दिशाओं में फेंक दें और पांचवा आसमान में। अब बिना वापस मुड़े घर आ जाएं। इससे धन की प्राप्ति होगी।