करना चाहते हैं धन की देवी को प्रसन्न, घर की लक्ष्मी को उपहार में दे ये 4 चीजें

By: Ankur Wed, 04 Dec 2019 10:45:24

करना चाहते हैं धन की देवी को प्रसन्न, घर की लक्ष्मी को उपहार में दे ये 4 चीजें

हर व्यक्ति चाहता हैं कि उस पर हमेशा देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और जीवन में कभी भी धन की कमी ना आए। इसके लिए व्यक्ति कई प्रयास करता हैं। लेकिन इसी के साथ अगर आप अपने घर की लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं तो देवी लक्ष्मी अपनेआप प्रसन्न हो जाती हैं। जिस घर में गृहलक्ष्मी प्रसन्न और खुशहाल रहती हैं उस घर में देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। जिस घर में गृहलक्ष्मी का मन दुखी होता है वहां धन की परेशानी और कठिनाइयां आती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजों की जानकारी लेकर आए हैं जो गृहलक्ष्मी को उपहार में देने से धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। तो आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,maa laxmi,blessings of maa laxmi,gift for wife ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, देवी लक्ष्मी, कक्स्मी की कृपा, पत्नी के लिए तोहफे

सुहाग का सामान

सुहाग सामग्री जैसे सिंदूर, बिंदी, चूड़ियां उपहार में देने से सौभाग्य बढ़ता है। इससे देवी अति प्रसन्न होती है इसलिए समय-समय पर इन्हें भी उपहार स्वरूप देना चाहिए।

सम्मान

गृहलक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए इन उपहारों के अलावा एक खास उपहार है जिसमें कोई पैसा खर्च नहीं करना होता है वह जरुर दें। यह उपहार है सम्मान और मीठे बोल। अगर आप यह चार उपहार दें तो मनुस्मृति के अनुसार घर में प्रेम और आनंद भरपूर रहेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,maa laxmi,blessings of maa laxmi,gift for wife ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, देवी लक्ष्मी, कक्स्मी की कृपा, पत्नी के लिए तोहफे

आभूषण

शास्त्रों में बताया गया है कि आभूषण के बिना देवी की पूजा संपन्न नहीं होती है इसलिए देवी की पूजा में आभूषण जरुर चढाया जाता है। आभूषण गृहलक्ष्मी को भी खूब भाता है इसलिए समय-समय पर छोटा-मोटा ही सही आभूषण उपहार में देना चाहिए। वैसे भी आभूषण से सजी संवरी गृहलक्ष्मी घर की संपन्नता को दर्शाती है इसलिए शास्त्रों में बताया गया है कि गृह लक्ष्मी को सुंदर वस्त्र और आभूषण से पूर्ण होना चाहिए।

वस्त्र

बुधवार या शुक्रवार के दिन गृहलक्ष्मी को वस्त्र भेंट करना चाहिए। गृहलक्ष्मी के अलावा बहन, माता या अन्य सुहागन स्त्री को भी वस्त्र देना शुभ फलदायी होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com