आज के दिन बचें इन गलतियों से, छठ मइया हो सकती है नाराज

By: Ankur Sat, 02 Nov 2019 07:13:07

आज के दिन बचें इन गलतियों से, छठ मइया हो सकती है नाराज

आज पूरे देशभर में छठ पूजा का पर्व मनाया जा रहा हैं। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व को मुख्य रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वी राज्यों में मनाया जाता था, जो कि आजकल पूरे देशभर में मनाया जाता हैं। छठ पूजा के दौरान कई बातों का ध्यान रखा जाता हैं क्योंकि आपकी एक गलती से छठ मइया नाराज हो सकती है। इसलिए आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें छठ पूजा के दौरान करने से बचना चाहिए। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,chhath puja,mistakes in chhath puja,chhath maiya ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, छठ पूजा, छठ पूजा में गलतियां, छठ मइया

- छठ का प्रसाद बनाते समय याद रखें कि भोजन में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल बिल्कुल न किया जाए।

- भोजन शाकाहारी और शुद्ध देसी घी में ही बनाएं।

- प्रसाद खाने से पहले अपने हाथ और पैर अच्छे से धो लें।

- इन 4 दिनों में शराब और सिगरेट को भूल ही जाएं तो बेहतर होगा।

- खाना बनाने के लिए सिर्फ सेंधा नमक का ही इस्तेमाल करें।

- ध्यान रखें कि आपको प्रसाद बनाते समय नमक या नमक से बनी किसी चीज को हाथ नहीं लगाना है।

- छठ की पूजा परिवार के सभी व्यक्तियों को एकसाथ मिलकर करनी चाहिए। इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य देकर एक साथ बैठकर भोजन करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com