नमक के इन आसान टोटकों की मदद से आप ला सकतें है अपने जीवन में खुशियाँ

By: Kratika Fri, 05 Jan 2018 2:49:58

नमक के इन आसान टोटकों की मदद से आप ला सकतें है अपने जीवन में खुशियाँ

नमक भोजन का स्वाद बढ़ाने का काम करता हैं। ऐसा दुनिया में शायद ही कोई होगा जो नमक नहीं खाता होगा क्योंकि नमक खाना शरीर और सेहत के लिए बहुत जरूर्री हैं जो कि शरीर में आयोडीन की कमी को पूरा करता हैं। लेकिन नमक का काम केवल भोजन का स्वाद बढ़ाना ही नहीं है अपितु यह हमारी जिंदगी का स्वाद बढ़ाने में भी बड़ा फायदेमंद हैं। नमक के कई ज्योतिषीय उपाय होते हैं जो जीवन में सुख-शान्ति का आगमन करते हैं। तो आइये जानते हैं नमक से किये जाने वाले टोटकों के बारे में।

* वास्तुदोष मिटाएं नमक : मिला जुला वास्तुदोष हो तो जिसे आप बदल नहीं सकते। मन में खिन्नता, भय, चिंता होने से, दोनों हाथों में साबुत नमक भर कर कुछ देर रखे रहें, फिर वॉशबेसिन में डालकर पानी से बहा दें। नमक इधर उधर न फेंके।

astrology,astrology tricks,astrology tips,salt astrology,jyotish ,नमक के टोटके

* वास्तु विज्ञान के अनुसार शीशे के प्याले में नमक भरकर शौचालय और स्नान घर में रखना चाहि ए इससे वास्तुदोष दूर होता है। दरअसल वास्तु विज्ञान की राय में नमक और शीशा दोनों ही राहु के वस्तु हैं, यानि कि दोनों ही राहु ग्रह से जुड़े हुए हैं। ये दोनों राहु के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने का काम करते हैं। राहु नकारात्मक ऊर्जा और कीट-कीटाणुओं का भी कारक माना गया है। तो इसका मतलब है कि इस उपाय को करने से ना केवल घर में सुख-समृद्धि का वास होगा, बल्कि साथ ही बीमारियों के फैलने का डर भी नहीं रहेगा।

* धन का प्रवाह बनाए रखने हेतु : घर में धन का प्रवाह बनाए रखने के लिए कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रख दें और उस के पीछे लाल रंग का एक बल्व लगा दें, जब भी पानी सूखे तो उस गिलास को साफ करके दोबारा नमक मिलाकर पानी भर दें।

* यदि रहना है सुखी तो : यदि आपको कोई व्यक्ति पसंद नहीं है तो उसका नमक न खाएं। उसका मीठा खा सकते हैं। किसी पापी पुरुष के यहां का नमक तो कदापी न खाएं अन्यथा आपका जीवन भी उसी के सामन होने लगेगा। हर कहीं का नमक या नमकीन न खाएं इस बात का हमेशा ध्यान रखें। मजमूरी में या दबाव में किसी का नमक मत खाइये इससे आपका बड़ा नुकसान हो सकते है। नमक उसी का खाइये जिसके संस्कार अच्छे हों और जो धर्म सम्मत आचरण करता हो।

* कारोबर में उन्नति के लिए : यदि आप कारोबर में उन्नति चाहते हैं, ढेर सारा मुनाफा कमाने के इच्छुक हैं तो अपने ऑफिस के मुख्य द्वार पर और तिजोरी के ऊपर इसी डली वाले नमक को लाल रंग के कपड़े में बांधकर लटका दीजिए, जल्द ही लाभ मिलेगा।

* राहु-केतु के अशुभ प्रभाव को दूर करें : यदि रात को सोने से पहले आप गुनगुने पानी में नमक मिलाकर हाथ-पांव धोकर सोएंगे तो इससे आपके ऊपर मंडरा रहा राहु-केतु का बुरा साया टल जाएगा। साथ ही आप हर प्रकार के तनाव से मुक्त हो जाएंगे और अच्छी नींद पाएंगे।

* दरिद्रता दूर करने हेतु : सप्ताह में एक बार गुरुवार को छोड़कर पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा साबुत खड़ा नमक (समुद्री नमक) मिला लेना चाहिए। इस उपाय से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। वातावरण की पवित्रता बढ़ती है। इससे लक्ष्मी प्राप्ती का मार्ग खुलेगा और घर में बरकत भी बनी रहेगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com