व्यापार में सफलता दिलातें हैं नीम्बू मिर्च के ये टोटके

By: Ankur Sun, 24 Dec 2017 12:51:13

व्यापार में सफलता दिलातें हैं नीम्बू मिर्च के ये टोटके

टोन-टोटके नाम सुनते ही लोगों के मन में बात आती है काले-जादू की जबकि ये वे नहीं होते। हांलाकि आजकल की युवा पीढ़ी इन बातों को मानने से इनकार करती हैं लेकिन कहीं न कहीं वो भी मानते तो हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं नीम्बू-मिर्च से होने वाले टोटकों के बारे में। आपने किसी दूकान के बाहर तो नींबू-मिर्ची लटकते हुए देखा ही होगा। क्या आपने कभी सोचा वो किया क्यों जाता हैं। आज हम आपको बताएँगे नीम्बू मिर्च से पड़ने वाले प्रभाव के बारे में। तो आइये जानते हैं।

* नींबू बुरी नज़र से बचाये :

अगर किसी बच्चे या बड़े व्यक्ति को किसी की नज़र लग गई हो तो, परिवार का कोई अन्य सदस्य पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से सिर से पैर तक सात बार नींबू वार लें। इसके बाद नींबू के 4 टुकड़े करके किसी सूनसान जगह पर फेंक दें। याद रखिये नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे मुड़कर बिल्कुल नहीं देखें।

* नींबू व्यापार में सफलता दिलाए :

बिजनेस सही तरह से नहीं चल रहा है तो, शनिवार के दिन नींबू का एक टोटका करें। एक नींबू को लेकर उसे दुकान या ऑफिस की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं। इसके बाद काटकर नींबू के 4 टुकड़े कर लें और चारों दिशाओं में नींबू का एक-एक टुकड़ा फेंक दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।

astrology tricks from lemon and chilly,astrology ,नीम्बू मिर्च,टोटके,उपाय

* दरिद्रता दूर करने के लिए :

इनका अस्तित्व लक्ष्मी की अवमानना, अनादर करने वाले को दंड देने के लिए हुआ है। स्वाभाविक है कि इनके उल्लेख मात्र से सभी का मन कांपने लगता है, इसीलिए दरिद्रा लक्ष्मी को संतुष्ट करने के उपाय भी खोजे गए। माना जाता है कि दरिद्रा अलक्ष्मी को तीखा और खट्टा भोजन अतिप्रिय है। मीठे से वे दूर भागती हैं और तीखे, खट्टे भोजन की तलाश में हर जगह जाती हैं। उनकी इसी पसंद को पूरा करने के लिए प्रतिष्ठानों के द्वार पर नीबू मिर्च लटकाए जाते हैं।

* नजर बत्तू :

नींबू का उपयोग अमूमन बुरी नजर से संबंधित मामलों में ही किया जाता है। इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण है इसका स्वाद। नींबू खट्टा और मिर्च तीखी होती है, दोनों का यह गुण व्यक्ति की एकाग्रता और ध्यान को तोड़ने में सहायक होता है।

* पड़ता है नकारात्मक प्रभाव :

आप ने अधिकतर बड़े बुजुर्गो को कहते हुए सुना होगा कि सड़क पर यदि नींबू मिर्च पड़े हों तो उस पर पैर नही रखना चाहिए। इसके पीछे कोई अंधविश्वास नहीं है। इसका एक बहुत बड़ा कारण है। जो लोग उस नींबू मिर्च पर पैर रखकर गुजर जाते हैं, नकारात्मक उर्जा या बुरी नजर का प्रभाव उस व्यक्ति के पर पड़ने लगता है। ज्योतिषियों की माने तो उनके तरक्की व अच्छे कार्यो में बाधा आने लगती है, क्योंकि व नकारात्मक उर्जा जीवन को प्रभावित करती है। इसलिए सड़क पर पड़े नींबू मिर्च पर पैर रखने से बचना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com