नए साल में पाए कर्ज से मुक्ति इन ज्योतिषीय उपायों की मदद से

By: Ankur Fri, 29 Dec 2017 2:41:56

नए साल में पाए कर्ज से मुक्ति इन ज्योतिषीय उपायों की मदद से

नया साल आने वाला हैं। हर व्यक्ति चाहता है कि इस आने वाले साल में उसके सारे दुःख-दर्द दूर हों और वह खुशी से जीवन यापन करें। हर इंसान किसी न किसी बोझ से दबा होता हैं, जिसका वह निराकरण चाहता हैं। जिसमें से एक बोझ है कर्ज का। कर्ज का बोझ इंसान को किसी के सामने जाने में भी शर्मिंदा कर देता हैं। हर व्यक्ति इस बोझ का तुरंत निराकरण करना चाहता है लेकिन किन्हीं परिस्थितियों की वजह से नहीं कर पाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय लेकर आये हैं जिनको करने से इस आने वाले साल में आपको कर्ज से मुक्ति जरूर मिलेगी।

* घर की चौखट पर अभिमंत्रित काले घोड़े की नाल शनिवार के दिन लगाएं।

astrology tips,money problem,astrology ,कर्ज से मुक्ति,उपाय जिनसे मिलेगी क़र्ज़ से मुक्ति

* घर अथवा कार्यालय मे गाय के आगे खड़े होकर वंशी बजाते हुए भगवान श्री कृष्ण का चित्र लगाने से कर्जा कर्ज नहीं चडता है,कर्जों से छुटकारा मिलता है। इसी के साथ दिए गए धन की डूबने की सम्भावना भी कम रहती है।

* एक नारियल ले तथा इसमें चमेली का तेल मिले सिंदूर से स्वस्तिक चिन्ह बनाओ। लड्डू व गुड-चना का भोग हनुमान जी के मंदिर में जाकर चढ़ाए तथा ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तुरत लाभ प्राप्त होगा।

* शनिवार के दिन सुबह नित्य कर्म व स्नान आदि करने के बाद अपनी
लंबाई के अनुसार काला धागा लें और इसे एक नारियल पर लपेट लें। इसका पूजन करें और उसको नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। साथ ही भगवान से ऋण मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।

* 5 गुलाब के फूल, 1 चाँदी का पत्ता, थोडे से चावल, गुड़ लें। किसी सफेद कपड़े में 21 बार गायत्री मन्त्र का जप करते हुए बांध कर जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा 7 सोमवार को करें।

* बुधवार को स्नान पूजा के बाद व्यक्ति सर्वप्रथम गाय को हरा चारा खिलाये उसके बाद ही खुद कुछ ग्रहण करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जाता है।

* हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें।

* बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शक्कर मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिलती है।

* सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिर मिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़ देने से कर्ज से मुक्ति हो सकती हैं।


Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com