पति-पत्नी के बीच अनबन को दूर करने के कारगर ज्योतिषीय उपाय
By: Ankur Sat, 06 Jan 2018 5:00:18
पति-पत्नी का रिश्ता रूठने और मनाने का होता हैं। एक रूठता है तो दूसरा उसको मनाने में लग जाता हैं। लेकिन कभी-कभी हालात कुछ ऐसे हो जाते हैं और बात इतनी बढ़ जाती है कि हर समय यह झगडा चलता रहता है और बात तलाक तक भी पहुँच जाती हैं। वैसे तो ये आपसी समझाइश से हल होने वाला मुद्दा हैं, लेकिन ज्योतिषीय उपाय से भी इसका हल निकला जा सकता हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय जो पति-पत्नी के बीच अनबन को दूर करने में उपयोगी हैं।
* अगर आप दोनों ही अपने बिगड़ते रिश्ते को ठीक करना चाहते हैं तो पति अपनी पत्नी के तकिए के नीचे कपूर और पत्नी अपने पति के तकिए के नीचे सिंदूर की एक पुडिया रख दे। अगले दिन सुबह उठकर उस कपूर को जला दें और सिंदूर की पुडिया को बाहर फेंक दें। इस उपाय के बाद निश्चित ही आप दोनों के रिश्ते की कड़वाहट में कमी आएगी। पति-पत्नी के बीच रोज़ झगड़ा होता है तो अपने वैवाहिक जीवन के सुख को वापिस पाने के लिए पति-पत्नी दोनों भगवान गणेश को समर्पित बुधवार के दिन मौन व्रत रखें।
* गेंहू पिसवाने के पहले उसमें सौ ग्राम काले चना मिलाकर पिसवाए। हाँ ध्यान रहे गेंहूं केवल शनिवार या सोमवार को ही पिसवाए। इस प्रकार का आटा खाने से पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है।
* लाल स्याही से पति का नाम लिखें और 'हं हनुमंते नम:' का 21 बार जाप करते हुए उस पत्र को घर के किसी कोने में रखें। कहते हैं, ऐसा करने से आपसी कलह का निवारण होता है।
* दुर्गा माँ का पूजन हर परेशानी को दूर करने में सहायक होता है। पति-पत्नी के बीच झगड़े से मुक्ति पानी हो तो निम्न मंत्र का जाप दुर्गा जी की तस्वीर के सामने करें। रोज एक माला करने से निश्चय ही पति पत्नी के बीच प्यार बढ्ने के उपाय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
* शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी को रस वाली मिठाई का भोग लगाएं और प्रसाद के तौर पर पति-पत्नी दोनों इसे ग्रहण करें।
* गुरुवार के दिन पीपल के पेड़ के पास घी का दीपक जलाएं और एक दीपक चौराहे पर रख आएं। साथ ही एक दोने में मिठाई रखकर भी रख दें।
* रंग-बिरंगे फूलों से घर ही नहीं रिश्ते भी सजाये जा सकते हैं। पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के उपाय के लिए गेंदे के फूलों का सहारा लिया जा सकता है। कुछ गेंदे के फूल लेकर उनपर कुमकुम का निशान लगा लें। अब इन फूलों को भगवान के सामने चड़ा दें।
* अगर पति-पत्नी के बीच वैचारिक मतभेदों के कारण झगड़ा होता है तो आप शुक्रवार के दिन ये उपाय करें। एक मिट्टी के बर्तन में सवा किलो मशरूम भरें और इसे अपने घर के पूजन स्थल में अपने सामने रखें। अब पति-पत्नी दोनों तीन-तीन माला महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। इसके पश्चात् मशरूम के पात्र को मां भगवती के चरणों में रखा रहने दें। इस उपाय से आपके दांपत्य सुख में वृद्धि होगी।
* दांपत्य सुख को बढ़ाने के लिए शिव-पार्वती की आराधना करें। भगवान शिव और माता पार्वती एक सुखी दांपत्य का प्रतीक हैं। उनके आशीर्वाद से आपका वैवाहिक जीवन भी खुशियों से महकने लगेगा और आप दोनों के बीच आपसी प्रेम में भी वृद्धि होगी।