शास्त्रों में वर्णित एक ऐसी विधि जिसको करने से हो सकते है हनुमान जी के दर्शन

By: Ankur Thu, 31 May 2018 1:43:52

शास्त्रों में वर्णित एक ऐसी विधि जिसको करने से हो सकते है हनुमान जी के दर्शन

दुनिया में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो ये नहीं चाहेगा कि उसको भगवान दर्शन दे। सभी की चाहत होती है कि भगवान की विशेष कृपा उन पर बनी रहे और भगवान उन्हें दर्शन दे। अगर आपकी भी यही इच्छा है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं शास्त्रों में वर्णित एक ऐसी विधि जो आपको सपने में हनुमान जी के दर्शन करवाएगी। लेकिन इस विधि को करते समय ब्रह्मचर्य का पालन करना अनिवार्य है। साथ ही क्षौर कर्म जैसे- नाखून काटना, बाल या दाड़ी कटवाना की भी मनाही है। शराब व मांस का सेवन भी इस उपाय के दौरान नहीं कर सकते। तो आइये जानते हैं उस विधि के बारे में जो आपको करवाएगी हनुमान जी के दर्शन।

* हनुमान जयंती या किसी अन्य शुभ दिन स्नान आदि करने के बाद एक लोटा जल लेकर हनुमानजी के मंदिर जाएं। उस जल से हनुमानजी की मूर्ति को स्नान कराएं। पहले दिन एक दाना साबूत उड़द का हनुमानजी के सिर पर रखकर 11 परिक्रमा करें। परिक्रमा के बाद अपनी इच्छा हनुमानजी के सामने कहें और वह उड़द का दाना लेकर लौट आएं तथा उसे अलग रख दें।

astrology tips,hanuman ji,jeevan mantra ,हनुमान जी,हनुमान जी के दर्शन,जीवन मंत्र

* दूसरे दिन से एक-एक उड़द का दाना रोज़ बढ़ाते रहें और इसी तरह हनुमानजी की परिक्रमा करते रहे। ऐसा 41 दिन तक करें।

* 42 वे दिन से एक-एक दाना कम करते रहे। जैसे 42 दिन 40, 43 वे दिन 39 और 81 वें दिन 1 दाना।

* 81 दिन का यह उपाय पूरा होने पर हनुमानजी सपने में दर्शन देते हैं व साधक की मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद भी देते हैं।

* इस अनुष्ठान के दौरान जितने भी उड़द के दाने आपने हनुमानजी को चढ़ाएं हो उन्हें नदी में प्रवाहित कर दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com