सावन के इस मंगलवार हनुमान जी के साथ-साथ इन तरीकों से करे श्री गणेश जी को भी प्रसन्न

By: Ankur Tue, 14 Aug 2018 1:18:16

सावन के इस मंगलवार हनुमान जी के साथ-साथ इन तरीकों से करे श्री गणेश जी को भी प्रसन्न

मंगलवार का दिन आमतौर पर हनुमान जी की पूजा-पाठ के लिए जाना जाता हैं। लेकिन सावन के मंगलवार को श्री गणेश के पूजन के लिए भी जाना जाता हैं। जी हाँ, सावन के मंगलवार को श्री गणेश की सेवा में किए गए उपायों को उत्तम माना गया हैं और इस दिन किये जाने वाले उपाय व्यक्ति के जीवन से सभी परेशानियों को दूर कर उनको मनवांछित फल की प्राप्ति करवाते हैं। इसलिए आज हम आपको सावन के मंगलवार किस तरह श्री गणेश को प्रसन्न किया जाए वो उपाय बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* हनुमान मंदिर या गणेश मंदिर में नारियल रखना अच्छा माना जाता है।

* सावन के मंगलवार के दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई श्री गणेश को चढ़ाने से मनचाही कामना पूरी होती है।

tips to impress lord ganesha,astrology tips,lord ganesha,sawan ,गणेश जी को प्रसन्न करने के उपाय,सावन,सावन मंगलवार

* सावन के मंगलवार के दिन किसी देवी मंदिर या गणेश मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए। पांच मंगलवार तक ऐसा करने से धन के मार्ग की सारी रूकावटें दूर हो जाएगी।

* मन की शांति के लिए पांच लाल फूल किसी मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में मंगलवार को ढंक कर रखें और अगले मंगलवार तक उसे छुए नहीं। अगले मंगलवार को सारे गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें। आपके जीवन के सारे तनाव दूर होंगे और शांति आप खुद महसूस करेंगे।

* सावन के मंगलवार को इन चीजों के प्रयोग व दान का विशेष महत्व है- तांबा, मतान्तर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प, शेर, मृगछाला, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com