उपाय जिनको करने से खुल जायेंगे आपकी किस्मत के दरवाजें

By: Ankur Mon, 25 Dec 2017 10:56:34

उपाय जिनको करने से खुल जायेंगे आपकी किस्मत के दरवाजें

टोन-टोटके सुनने में ऐसे शब्द लगते हैं जो की नकारात्मक भाव दर्शाते हैं, लेकिन अगर इनसे किसी को नुकसान नहीं हों तो ऐसे उपाय करने में कुछ बुरा नहीं हैं। हांलाकि आज की युवा पीढ़ी इन चीजों से दूर भागती हैं लेकिन ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इन उपायों का बहुत बड़ा महत्व होता हैं। आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जो दुर्भाग्य को दूर कर सौभाग्य की प्राप्ति कराएं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* किसी गुरु पुष्य योग और शुभ चन्द्रमा के दिन सुबह-सुबह हरे रंग के कपड़े की छोटी थैली तैयार करें। श्री गणेश के चित्र अथवा मूर्ति के आगे 'संकटनाशन गणेश स्तोत्र' के 11 पाठ करें। तत्पश्चात् इस थैली में 7 मूंग, 10 ग्राम साबुत धनिया, एक पंचमुखी रूद्राक्ष, एक चांदी का रुपया या 2 सुपारी, 2 हल्दी की गांठ रख कर दाहिनी सूंड के गणेश जी को शुद्ध घी के मोदक का भोग लगाएं। फिर यह थैली तिजोरी या कैश बॉक्स में रख दें। आर्थिक स्थिति में शीघ्र सुधार आएगा। 1 साल बाद नई थैली बना कर बदलते रहें।

* नए कार्य, व्यवसाय, नौकरी, रोजगार आदि शुभ कार्यों के लिए जाते समय घर की कोई महिला एक मुठ्ठी काले उड़द उस व्यक्ति के ऊपर से उतार कर भूमि पर छोड़ दे तो हर कार्य में सफलता मिलती है । साथ ही अपने पर्स में कौड़ी अवश्य रखें।

* काली हल्दी की एक गांठ शुभ मुहूर्त में प्राप्त कर अपने घर में, व्यवसायी अपने कैश बॉक्स में तथा व्यापारी अपने गल्ले में रखें। इससे लक्ष्मी स्थिर रहती है।

astrology tips,good luck in your life ,दुर्भाग्य,सौभाग्य

* अगर आप अपार धन-समृद्धि चाहते हैं, तो आपको पके हुए मिट्टी के घड़े को लाल रंग से रंगकर, उसके मुख पर नाड़ा यानी मौली बांधकर तथा उसमें जटायुक्त नारियल रखकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।

* किसी भी गणेश चतुर्थी को गणेश जी का ऐसा चित्र घर या दुकान पर लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दाईं ओर मुड़ी हुई हो। उनकी आराधना करें। उनके आगे लौंग तथा सुपारी रखें। जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग तथा सुपारी को साथ ले कर जाएं, तो काम सिद्ध होगा।

* प्रतिदिन एक लौंग और एक सुपारी अलग से भी साथ में रखें। काम पर जाने से पहले लौंग चूसें तथा सुपारी को वापस ला कर गणेश जी के आगे रख दें तथा जाते हुए कहें 'जय गणेश काटो कलेश'।

* रवि पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में बहेड़े की जड़ या एक पत्ता तथा शंखपुष्पी की जड़ लाकर घर में रखें। अगर इसको चांदी की डिब्बी में रखें तो और भी शुभ रहेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com