घडी से जुड़ी छोटी लेकिन बड़े काम की बाते जो ला सकती है आपके जीवन में सुख-समृद्धि

By: Ankur Sat, 21 July 2018 12:31:25

घडी से जुड़ी छोटी लेकिन बड़े काम की बाते जो ला सकती है आपके जीवन में सुख-समृद्धि

क्या आपने कभी सुना है कि समय बताने वाली दीवार घडी, हमारे जीवन का समय भी निश्चित करती हैं। जी हाँ, वास्तु के अनुसार दीवार पर टंगी घडी हमारे जीवन में कई परिवर्तन लेकर आती हैं। घडी की स्थिति की अनुकूलता और प्रतिकूलता हमारे जीवन को बहुत प्रभावित करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं घडी से जुडी कुछ ऐसी बातें जो आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आती हैं। तो आइये जानते हैं घडी से जुडी इन स्थितियों के बारे में।

* दक्षिण दिवार पर घड़ी टांगते है तो

आपका चन्द्रमा गुरु और शुक्र ग्रह बलहीन हो जाता है। आपका मन हमेशा अशांत रहेगा और मन में हमेशा नेगेटिव सोच आएगी। घर में पूजा या धार्मिक कार्य में मन नहीं लगेगा और घर में हर सदस्य हमेशा का आपस में मतभेद होता रहेगा। किसी को भी अपने कार्य में सफलता नहीं मिलेगी।

* घड़ी पश्चिम दिवार पर टांगते हैं तो


आपका शुक्र सूर्य बुध बलहीन हो जाते है। घर में रहने वाली महिलाये अक्सर बीमार रहती है और पति पत्नी में भी अच्छी नहीं बन पाती है। अकसर काम में उच्च अधिकारियो के विवाद होता है या उनको प्रसन्न करने में हम असफल रहते है। घर में बच्चो का दिमाग पढ़ाई पर नहीं लग पाता है और न ही वो ठीक से बर्ताव करते है।

astrology tips,wall clock,astrology tips,jeevan mantra,wall clock vastu ,घडी से जुड़ी कुछ बातें,जीवन मंत्र

* घडी पूर्व दिशा पर टांगते है तो

आपका मंगल गुरु और शनि ग्रह बलवान हो जाते हैं। काम में बहुत तरक्की होती है धन बढ़ता है। बच्चो की शिक्षा बहुत अच्छी होती है घर में शांति और खुशहाली का वातावरण रहता है।

* उत्तर दिशा की और घडी टांगते है तो

आपके सूर्य राहु शनि बलवान होते हैं। स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहता है जीवन में जल्दी ही तरक्की मिलती है और पारिवारिक सुख भी अच्छा होता है और धन भी अच्छा होता है।

* यहां घड़ी बिलकुल नहीं टांके

यदि आप टीवी के उपर घड़ी टांगते है तो आप आलसी ही जायेंगे और आपका मन किसी से बात करने का नहीं करेगा और काम को कभी भी समय पर नहीं कर पायेंगे। यदि आप फ्रिज के ऊपर घड़ी टांगते है तो आपकी आर्थिक स्थिति बहुत धीरे धीरे होगी और लोग अक्सर आपको धोखा देंगे। यदि आप दरवाजे के ऊपर या सामने घडी टांगते है तो घर में एकता की कमी रहती है। कभी आप यदि समय आगे रखे तो सम संख्या यानि 2 मिनट ,10 मिनट रखे यदि आपने विषम संख्या में टाइम आगे रखा है जैसे 5 मिनट, 15 मिनट तो आपके सभी कामो में बाधा बढ़ जाएगी।

* परफेक्ट दिशा

यदि आपको काम में तरक्की और घर में बरकत देखना है तो घर में उत्तर की तरफ चकोर घडी लगाए। यदि हर काम में विजय प्राप्त करनी हो तो उत्तर की तरफ षठ कोणीय घडी लगाये।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com