काले तिल के ये सरल उपाय बनाते है जीवन को सुगम

By: Ankur Sun, 29 July 2018 08:40:24

काले तिल के ये सरल उपाय बनाते है जीवन को सुगम

मनुष्य के जीवन में कई मोड़ ऐसे आते हैं जब व्यक्ति को समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं और इन समस्याओं का निपटारा करने के लिए इंसान हर संभव प्रयास करता हैं। लेकिन कई समस्याएँ ऐसी होती हैं जो मनुष्य को तनाव में लाकर खड़ा कर देती हैं और बिना ज्योतिषीय उपायों के हल नहीं की जा सकती। इसलिए आज हम आपको काले तिल से जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन की सभी समस्याओं को हल करके सुगम बनाने का काम करें। तो आइये जानते हैं काले तिल से जुड़े ज्योतिषीय उपायों के बारे में।

* प्रतिदिन एक लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें काले तिल डाल दें। अब इस जल को शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र जप करते हुए चढ़ाएं। जल पतली धार से चढ़ाएं और मंत्र का जप करते रहें। जल चढ़ाने के बाद फूल और बिल्व पत्र चढ़ाएं। मनचाही इच्छाए पूरी होने की संभावना प्रबल हो जाती है।
* हर रोज शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करें। इससे शनि के दोष शांत होते हैं। पुराने समय से चली आ रही बीमारियां भी दूर हो सकती हैं।

black sesame,astrology tips,jeevan mantra ,काले तिल,काले तिल के उपाय,जीवन मंत्र

* कुंडली में शनि के दोष हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रही हो तो किसी पवित्र नदी में हर शनिवार काले तिल प्रवाहित करना चाहिए। इस उपाय से शनि के दोषों की शांति होती है।

* दूध में काले तिल मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं। इससे बुरा समय दूर हो सकता है। यह उपाय हर शनिवार को करना चाहिए।

* काले तिल का दान करें। इससे राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढय्या, पितृ दोष आदि में भी यह उपाय किया जा सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com