गंगाजल दिलाएगा आपको परेशानियों से मुक्ति, जानें किस तरह करें इसके उपाय

By: Ankur Mon, 06 May 2019 1:36:50

गंगाजल दिलाएगा आपको परेशानियों से मुक्ति, जानें किस तरह करें इसके उपाय

भारतीय संस्कृति में गंगा नदी को पूजनीय बताया गया हैं और गंगाजल को चमत्कारी। जिसके लिए माना जाता है कि गंगाजल से स्नान आपके सभी पापों को नष्ट कर देता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि गंगाजल से भी कई ज्योतिषीय उपायों को संपन्न किया जाता हैं। जी हाँ, गंगाजल की मदद से जीवन की कई समस्याओं का निराकरण किया जा सकता हैं। आज हम आपको गंगाजल से जुड़े कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे है जिनकी मदद से परेशानियों से मुक्ति पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* पैसे की कमी को दूर करने के लिए

वास्तुशास्त्र के अनुसार गंगा जल को शिवजी पर रोज़ चढाने से धन प्राप्ति के योग बनते है और साथ ही पैसो की कमी भी दूर हो जाती है।

* वास्तु के दोष दूर करने के लिए

वास्तु दोष होने पर घर में रोज़ ही गंगा जल का छिडकाव करते रहना चाहिए जिससे वास्तु का दोष बिलकुल ही खत्म हो जायेगा।

astro tips,astro tips in hindi,gangajal,gangajal astro tips,solve troubles from gangajal ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गंगाजल, गंगाजल के उपाय, गंगाजल से परेशानियाँ दूर

* कर्ज़ से मुक्ति पाने के लिए

कर्ज़ से भी मुक्ति के लिए भी गंगा जल बहुत अच्छा ही उपाय है। इसके लिए पीतल के बर्तन में गंगा जल को भरकर अपने कमरे की उत्तर दिशा में रखे। ऐसा करने से सारे कर्ज़ से मुक्ति मिल सकती है।

* सुख समृद्धि के लिए

गंगाजल की वजह से घर में सदेव सुख समृद्धि बनी रहती है। इसी वजह से हमेशा के लिए घर में गंगाजल को भरकर रखना अच्छा होता है। इसे सिर्फ मन्दिर में या कोई पवित्र जगह पर ही रखना अच्छा होता है।

* रोगों से मुक्ति के लिए

गंगाजल को रोगों से मुक्ति के लिए भी माना जाता है क्योकि इसका उपयोग करने से किसी भी तरह की कोई बीमारी शरीर में प्रवेश नही कर पाती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com