स्वास्थ्य के साथ-साथ आपकी किस्मत भी चमका सकती है तुलसी, जाने कैसें

By: Ankur Mon, 25 Dec 2017 11:20:48

स्वास्थ्य के साथ-साथ आपकी किस्मत भी चमका सकती है तुलसी, जाने कैसें

तुलसी की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता हैं। शहर हो या गाँव तुलसी का पौधा हर घर में मिल ही जाता हैं। तुलसी हमारे जीवन में स्वास्थ्य एवं ज्योतिषीय दोनों उपायों के लिए काम में ली जाती हैं। इसलिए तुलसी की पूजा की जाती हैं और इसकी महत्ता को देखते हुए 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं तुलसी से जुड़े कुछ ज्योतिषीय उपाय जिनसे हामरे जीवन के दुःख दूर हो सकें और सुख की प्राप्ति के साथ-साथ घर में बरकत आ सकें। तो आइये जानते हैं तुलसी से किये जाने वाले कुछ ज्योतिषीय उपाय।

* जल में तुलसीदल (पत्ते) डालकर स्नान करना तीर्थों में स्नान कर पवित्र होने जैसा है और जो व्यक्ति ऐसा करता है वह सभी यज्ञों में बैठने का अधिकारी होता है। इतना ही नहीं यह वास्तु दोष भी दूर करने में सक्षम है।

* आप चार या पांच पत्ते तुलसी के ले लीजिए। उनको एक पानी के अंदर डालकर 1 दिन के लिए रखना है। जिस पानी में डाले। वह पानी आपको एक पीतल के कलश के अंदर डालना है। 24 घंटे के बाद उस पानी को आप को घर के मुख्य द्वार के ऊपर छींटा दे। इस तरह से आपको घर में सभी जगह पर आपको उस पानी से छींटा देना है। इससे तुलसी के अंदर की जो ऊर्जा है। वह आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर देगी।

* अगर आप चाहते है कि आपका पर्स या जेब हमेशा भरी रहे तो अपनी जेब या पर्स में एक पत्ता रख ले। तुलसी रखने से ये पैसे को आपकी और आकर्षित करेगा। अपने नकदी रजिस्टर में भी एक तुलसी का पत्ता रख दे तो वहां भी पैसे को आकर्षित करेगा।

astrology tips from tulsi,tulsi mythological benefits,astrology ,तुलसी,ज्योतिष उपाय

* यदि कोई व्यक्ति सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करना चाहता है तो वह तुलसी की जड़ को विधिपूर्वक यानी तुलसी की जड़ को निमंत्रण देकर अपने घर ले आएं। घर पहुंचकर तुलसी की जड़ को गंगाजल से धो लें। इसके बाद इसका पूजन करें। पूजन के बाद इस जड़ को दाएं हाथ पर पीले कपड़े में लपेटकर बांध लें। पूजन करते समय किसी तुलसी मंत्र का जप करेंगे तो श्रेष्ठ रहेगा। यह एक तांत्रिक उपाय है और इसे करने पर आपको धन संबंधी कार्यों में भी विशेष सफलता प्राप्त होगी।

* दि आप मालामाल होना चाहते हैं तो घर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर तुलसी के पौधे गमले में लगाएं। प्रतिदिन तुलसी की उचित देखभाल करें। इस उपाय से आपके घर में धन आने लगेगा और पैसों की तंगी खत्म हो जाएगी। दरवाजे के दोनों ओर तुलसी का पौधा लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आएगी और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती जाएगी। यह आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।

* अगर आप अपने प्रेम में सफलता और ख़ुशी चाहते है तो अपने शरीर के ऊपरी हिस्से विशेष रूप से अपने दिल के आस-पास तुलसी रख ले। येआपको प्रेम में सफलता दिलाएगा और साथ ही आपका साथी के साथ प्यार बढेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com