अगर जीवन में चाहिए सफलता तो ले इन वास्तु टिप्स का सहारा
By: Kratika Mon, 11 Dec 2017 11:25:50
सफलता और असफलता हमारी मेहनत और किस्मत, दोनों पर बराबर रूप से आश्रित होती है। लेकिन कई बार इनके अनुपात में परिवर्तन आ जाता है और ज्यादा मेहनत करने पर भी किस्मत का साथ नहीं मिलता और कभी-कभार ये होता है कि मेहनत ना करने या फिर बहुत कम करने पर भी हमें सफलता बड़ी ही आसानी से मिल रही है। यह सब हो पता है वास्तु शास्त्र की वजह से। वास्तु शास्त्र या वास्तु विज्ञान हमें सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा की महत्ता के बारे में समझाता है। सकारात्मक ऊर्जा के रहने से घर में खुशहाली और करियर में सफलता आती है वहीं अगर नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगे तो दुख और अशुभ क्रियाएं होने लगती हैं। यही बुरी ऊर्जा घर और करियर में वास्तु दोष को जन्म देती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं सफलता पाने के लिए अपनाने वाले वातु के बारे में। तो आइये जानते हैं।
* प्रत्येक घर में नित्य सुबह-सबेरे और संध्या के समय एक छोटा-सा गाय के गोबर से निर्मित कण्डा जलाकर उस पर मात्र 1 चुटकी भर चावल में घी मिलाकर डालना चाहिए। इस प्रयोग के नित्य करने से घर में आधि-व्याधियों का नाश होता है, घर की उन्नति होती है।
* घर में बनने वाले भोजन में से प्रत्येक प्रकार का थोड़ा-थोड़ा पदार्थ एक अलग प्लेट में भोजन बनाने वाली महिला पहले निकालकर हाथ जोड़कर वास्तुदेव को समर्पित करे और फिर घर के अन्य सदस्यों को भोजन कराएं (फिर चाहे कोई भी सदस्य कभी भी भोजन क्यों न करे)। ऐसा करने से वास्तु देवता उस घर पर सदैव प्रसन्न रहते हैं। बाद में प्लेट में निकाला गया पदार्थ गाय को खिला दें।
* ऑफिस में दीवार की तरफ पीठ करके बैठना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही दीवार पर पहाड़ों की तस्वीर लगाएं, इसके साथ ऐसे स्थान पर बैठें जिसके सामने खुली जगह हो इससे आपके भीतर नए और खुले विचारों का संचार होता है।
* बिजनेस में यदि वास्तु के अनुसार से बिक्री बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए अपने ऑफिस का उत्तर-पूर्वी भाग हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। यदि आपका किसी प्रोडक्ट का बिजनेस है तो उत्तर-पश्चिम दिशा में उस प्रोडक्ट को रखें, इससे बिक्री बढ़ सकती है। इसके साथ अपने करियर की ग्रोथ के लिए ध्यान रखें कि बाथरुम के पास अपनी सीट ना लगाएं, ये वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है।
* बहुत से घरों में नित्य होने वाली पूजा में भी फूलों का प्रयोग किया जाता है। भगवान को फूल अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है लेकिन एक बात आपको अवश्य ध्यान रखनी चाहिए कि रात होने से पहले वो फूल मंदिर से उठा लें। अगर फूल पूरा दिन मंदिर में रहते हैं तो इससे पूरे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है।
* दूध को खुला रखना भी एक बड़ी भूल है। गर्म दूध ढका नहीं जाता लेकिन इसे बिना ढका भी नहीं छोड़ सकते। इसे जाली से ढककर रखें, अन्यथा यह आपके लिए नकारात्मक साबित हो सकता है।
* घर की तिजोरी के आसपास भी जूते-चप्पल लेकर ना जाएं। इसके अलावा रसोई के अंदर या जहां खाना बनता है वहां प्रवेश करने से पहले अपनी चप्पल उतार देनी चाहिए। यह आपको विभिन्न तरह के नकारात्मक हालातों से बचाता है।
* घर की टूटी एवं बेकार चीज़ें, जैसे- टूटी हुई क्रॉकरी, अनुपयोगी क़िताबें, अख़बार, चप्पल-जूतों के खाली बॉक्सेस, अन्य खाली डिब्बे निकाल दें।
* घर के सारे दरवाज़ों और खिड़कियों की ऑयलिंग करवा लें, ताकि उनके खोलने-बंद करने में आवाज़ ना हो।
* घर में कहीं भी झाड़ू को खड़ी करके नहीं रखना चाहिए। इसी प्रकार उसे न तो ऐसी जगह रखनी चाहिए जहां उसे पैर लगें या उसे लांघा जाता हो। ऐसा होने पर घर में बरकत नहीं होती है। धनागम के स्रोतों में कमी आती है।