मोरपंख से जुड़े कुछ कारगर उपाय जो लायेंगे जीवन में खुशियाँ, करने से मिलेगा फायदा

By: Ankur Thu, 09 Aug 2018 00:54:48

मोरपंख से जुड़े कुछ कारगर उपाय जो लायेंगे जीवन में खुशियाँ, करने से मिलेगा फायदा

अक्सर आपने बारिश के मौसम के मोर को नाचते हुए देखा होगा कि वह किस तरह अपने पंख फैलाकर नृत्य करते हुए हमारे मन को प्रफुल्ल्ति कर जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनमोहक मोर जो कि कार्तिकेय भगवान का वाहन हैं, उसके पंख भी हमारी जिन्दगी में खुशियाँ भर सकते हैं। जी हाँ, ज्योतिष और वास्तुदोष दूर करने में मोरपंख का बड़ा महत्व हैं। मोरपंख के द्वारा हमारे जीवन को सुखद और सफल बनाया जा सकता हैं। आज हम आपको मोरपंख से जुड़े उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमारे जीवन से दुखों को दूर कर लक्ष्मी की प्राप्ति करवाएं और जीवन को सुखद बनाए।

* ग्रह बाधा से मुक्ति

यदि आप पर कोई ग्रह अनिष्ट प्रभाव ले कर आया हो, आपको मंगल शनि या राहु केतु बार बार परेशान करते हों तो मोर पंख को 21 बार मंत्र सहित पानी के छीटे दीजिये और घर में वाहन में गद्दी पर स्थापित कीजिये।

astrology tips,peacock feather ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष टिप्स, टोटके, मोरपंख के उपाय

* द्वार से जुड़े वास्तुदोष दूर करें

घर का द्वार यदि वास्तु के विरुद्ध हो तो द्वार पर तीन मोर पंख स्थापित करें , मंत्र से अभिमंत्रित कर पंख के नीचे गणपति भगवान का चित्र या छोटी प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए और वो मंत्र है - "ॐ द्वारपालाय नम: जाग्रय स्थापय स्वाहा:"।

* पूजा स्थल से जुड़े वास्तुदोष दूर करें

यदि पूजा का स्थान वास्तु के विपरीत है तो पूजा स्थान को इच्छानुसार मोर पंखों से सजाएँ, सभी मोर पंखो को कुमकुम का तिलक करें व शिवलिं की स्थापना करें पूजा घर का दोष मिट जाएगा, प्रस्तुत मंत्र से मोर पंखों को अभी मंत्रित करें मंत्र है- "ॐ कूर्म पुरुषाय नम: जाग्रय स्थापय स्वाहा:"।

astrology tips,peacock feather ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष टिप्स, टोटके, मोरपंख के उपाय

* रसोईघर से जुड़े वास्तुदोष दूर करें

यदि रसोईघर वास्तु के अनुसार न बना हो तो दो मोर पंख रसोईघर में स्थापित करें, ध्यान रखें की भोजन बनाने वाले स्थान से दूर हो, दोनों पंखों के नीचे मौली बाँध लेँ, और गंगाजल से अभिमंत्रित करें मंत्र- "ॐ अन्नपूर्णाय नम: जाग्रय स्थापय स्वाहा:"।

* शयनकक्ष से जुड़े वास्तुदोष दूर करें

शयन कक्ष वास्तु अनुसार न हो तो शैय्या के सात मोर पंखों के गुच्छे स्थापित करें, मौली के साथ कौड़ियाँ बाँध कर पंखों के मध्य भाग में सजाएं, सिराहने की और ही स्थापित करें, स्थापना का मंत्र है मंत्र- "ॐ स्वप्नेश्वरी देव्यै नम: जाग्रय स्थापय स्वाहा:"।

* लक्ष्मी प्राप्ति के लिए

यदि आपके घर में आर्थिक तंगी चल रही और आपके घर में अत्यधिक अनावश्यक खर्चा बढ़ गया हैं। तो इस खर्चे को कम करने के लिए भी आप एक उपाय कर सकते हैं। अपने घर से धन के आभाव को दूर करने के लिए हमेशा अपने घर में एक सोने का वर्गाकार सिक्का रखें। रोजाना एक कुत्ते को दूध पिलायें और अपने घर के हर कमरे में एक मोरपंख रखें। इस उपाय को करने से आपके घर में धन की बरकत होगी तथा आपके घर से धन का अभाव खत्म हो जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com