जीवन से जुडी बड़ी-बड़ी तकलीफों से लिए हींग के छोटे-छोटे उपाय, करने से होगा फायदा
By: Ankur Fri, 29 June 2018 12:57:58
हींग खाने में तड़का लगाने और भोजन का स्वाद बढाने में बहुत फायदेमंद हैं। हींग को स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए भी जाना जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हींग का ज्योतिषीय रूप से भी बड़ा महत्व हैं। जी हाँ, हींग के छोटे-छोटे उपाय आपको जीवन में कई तरह की समस्याओं से निजात दिला सकते हैं। आज हम आपको हींग के उन्हीं ज्योतिषीय उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन में खुशियाँ लेकर आए।
* किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जा रहे हैं तो चुटकी भर हींग अपने ऊपर से वार कर उत्तर दिशा में फेंक दें फिर देंखे चमत्कार। सारे काम बनने लगेंगे। यह उपाय हर मामले में सफल रहेगा।
* किसी भी तरह के तांत्रिक दुष्प्रभाव से बचने के लिए हींग के पानी से कुल्ला करना शुरू करना चाहिए। खासकर यह उपाय आप होली के दिन करेंगे तो बहुत असरकारक होगा। कुल्ला अगर दो महीनों तक किया जाए तो सभी तरह के टोटको का असर खत्म हो जाएगा।
* किसी भी राशि के जातक के लिए कर्ज से मुक्ति पाने का टोटका बन सकता है हींग। हींग के पानी से स्नान करें या एक डली हींग को पानी में डालकर उसे गला लें और फिर उस पानी से स्नान करने से कर्ज मुक्ति के रास्ते खुल जाएंगे। इसके अलावा आप लाल मसूर की दाल का दान भी कर सकते हैं।
* घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर तथा 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर पाउडर बना लें और फिर उस चूर्ण की राई के दाने बराबर गोलियां बना लें। अब इन गोलियों को दो बराबर हिस्सों में बांद दें। एक हिस्से को सुबह और दूसरे हिस्से को शाम के समय घर में जलाएं। इस तरह लगातार तीन दिनों तक करने में घर को लगी बुरी नजर उतर जाती है और घर में किसी तरह की कोई बुरी शक्ति होती है तो वह भी चली जाती है।
* जब आप किसी खास काम से घर से बाहर निकल रहे हों तो एक ग्राम हींग अपने दाएं हाथ में रखें और श्रीं श्रीं के उच्चारण के बाद इसे खा लें। हींग खाने के बाद घर से बाहर कदम रखें, लेकिन ध्यान रहे कि घर से निकलने के दौरान घर की ओर पलट कर न देखें। कहते हैं कि ऐसा करने से आप जिस काम से बाहर निकल रहे हैं वह बन जाता है।