गृहस्थी की गाड़ी उतरने लगी है पटरी से तो अपनाये ये टोटके

By: Kratika Mon, 11 Dec 2017 3:46:59

गृहस्थी की गाड़ी उतरने लगी है पटरी से तो अपनाये ये टोटके

दांपत्य जीवन में पति पत्नी का रिश्ता केवल विश्वास पर ही टिका रह सकता है, अगर पति को पत्नी में और पत्नी को पति में विश्वास हो तो अधिकांश समस्याओं का निराकरण स्वत: ही हो जाता है। अगर दोनों के बीच विश्वास के साथ प्रेम भाव भी हो तो सोने में सुगंध जैसा काम हो जाता है। परन्तु कई बार स्थितियां ऐसी बनती हैं कि विश्वास डोल जाता है और प्रेम का अभाव भी दिखाई देने लगता है, ऐसे में गृहस्थी की गाड़ी पटरी से उतरने लगती है।

ऐसे में घर में अक्सर कलह की स्थितियां बनती हैं, और वैवाहिक जीवन लगभग खराब हो जाता है। यदि आपके घर में या जीवन में इस तरह की स्थितियां बनती हैं, तो नीचे दिए गए उपायों का प्रयोग कर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। उपायों को आजमाएं, और अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाएं।

astrology tips,astrology related to relations,astrology

* भोजपत्र पर लाल कलम से पति का नाम लिख कर तथा ” हं हनुमंते नमः ” का 21 बार उच्चारण करे उसे शहद में अच्छी तरह से बंद कर के घर के किसी कोने में रख दे जहाँ पर किसी की दृष्टि न पढ़े।

* रात में सोते समय पत्नी के पलंग पर देसी कपूर तथा पति के पलंग पर कामिया सिंदूर रखना चाहिए। अगले दिन सुबह सूर्योदय के समय पति को देसी कपूर जला देना चाहिए तथा पत्नी को सिंदूर को घर में फैला देना चाहिए। यह एक तीव्र तांत्रिक उपाय है, इससे कुछ ही दिनों में पति-पत्नी का आपसी झगड़ा पूरी तरह खत्म हो जाता है।

* किसी के पति यदि अधिक क्लेश करते हैं तो वह स्त्री सोमवार से यह उपाय आरम्भ करे। प्रथम सोमवार को अशोक वृक्ष के पास जाकर धुप-दीप से अर्चना कर अपनी समस्या का निवेदन कर जल अर्पित करें। सात पत्ते तोड़कर अपने घर के पूजास्थल में रख कर उनकी पूजा करें। अगले सोमवार को पुन:यह क्रिया दोहराएँ तथा सूखे पत्तों को मंदिर तथा बहते जल में प्रवाहित कर दें।

* यदि पति या पत्नी का ध्यान किसी और की तरफ आकृषित हो गया हो, या पति पत्नी के बीच अनबन होती हो, या एक दूसरे के प्रति उदासीन हो गए हो तो जमुनिया नग ‘ पर्पल एमीथीस्ट’ 10 से 15 रत्ती के बीच का चांदी या सोने के लॉकेट में बनवा कर, उसे पूजा के समय गंगा जल और कच्चे दूध से धोकर किसी भी शुभ दिन के शुभ मुहूर्त में धारण कर लें। इस उपाय को करने से दोनों के मध्य गलतफहमियाँ नहीं आती है, दोनों एक दूसरे को भली भाँति समझने लगते है, दोनों एक दूसरे के सुख दुःख में साथ बने रहते है।

* यदि किसी के घर में बहुत ज्यादा क्लेश या झगड़ा रहता है तो वह इस उपाय को कर सकता है। जब भी घर में आटा पिसवाना हो तो केवल सोमवार को ही पिसवाएं। पिसवाने से पहले उसमें थोड़े से काले चने डाल दें। इस मिश्रित आटे को ज्यों-ज्यों घर के सभी लोग खाएंगे, घर के सभी झगड़े दूर हो जाएंगे।


Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com