सुखी दांपत्य जीवन के लिए ज्योतिषीय उपाय, करके देखे होगा फ़ायदा...

By: Ankur Wed, 15 Nov 2017 7:00:08

सुखी दांपत्य जीवन के लिए ज्योतिषीय उपाय, करके देखे होगा फ़ायदा...

आज कल पहले तो विवाह न होना बड़ी परेशानी है और फिर विवाह के बाद निबाह होना उससे बड़ी परेशानी। अधिकांश लोगों की शिकायत है कि उनका दाम्पत्य जीवन असहज है। पति-पत्नी में तकरार और अविश्वास लगभग हर गृहस्थी में प्रवेश करता जा रहा है। दांपत्य जीवन में पति पत्नी का रिश्ता केवल विश्वास पर ही टिका रह सकता है, अगर पति को पत्नी में और पत्नी को पति में विश्वास हो तो अधिकांश समस्याओं का निराकरण स्वत: ही हो जाता है। हर इंसान चाहता है उसका जीवन सुखी हो। ऐसा जीवन जो कष्ट, क्लेश, दुर्घटना आदि से मुक्त होकर, धन-धान्य, सुख-शांति, प्रेम से भरपूर हो। इसके लिए हम यहां कुछ टोटके दे रहे हैं, ये टोटके आपके सुखी दांपत्य जीवन के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

* रात में सोते समय पत्नी के पलंग पर देसी कपूर तथा पति के पलंग पर कामिया सिंदूर रखना चाहिए। अगले दिन सुबह सूर्योदय के समय पति को देसी कपूर जला देना चाहिए तथा पत्नी को सिंदूर को घर में फैला देना चाहिए। यह एक तीव्र तांत्रिक उपाय है, इससे कुछ ही दिनों में पति-पत्नी का आपसी झगड़ा पूरी तरह खत्म हो जाता है।

* पति सदैव केसर मिश्रित दूध का सेवन करे साथ ही काम के लिए जाते समय जीभ पर केसर लगाय तथा पत्नी अपने हाथों में सोने की एक या दो चूड़ियाँ धारण करके रहे , इससे दाम्पत्य जीवन में सदैव सुख शान्ति बानी रहती है।

* यदि किसी के घर में बहुत ज्यादा क्लेश या झगड़ा रहता है तो वह इस उपाय को कर सकता है। जब भी घर में आटा पिसवाना हो तो केवल सोमवार को ही पिसवाएं। पिसवाने से पहले उसमें थोड़े से काले चने डाल दें। इस मिश्रित आटे को ज्यों-ज्यों घर के सभी लोग खाएंगे, घर के सभी झगड़े दूर हो जाएंगे।

married life,marriage,astro tips,astrology ,सुखी दांपत्य जीवन के लिए ज्योतिषीय उपाय

* यदि विवाहित स्त्री नियमित रूप से प्रत्येक चमेली का दीपक जलाकर श्रद्धा सस्वर सही सुन्दर कांड का पाठ करे तो दाम्पत्य जीवन तथा गृहस्थ जीवन निर्विघ्न व्यतीत होता है।

* विवाह से चार दिन पहले साबुत हल्दी की सात गाँठ, पीतल के सात सिक्के, थोड़ा सा केसर, गुड तथा चने की दाल इत्यादि सामग्री क पीले वस्त्र में बांधकर कन्या अपनी ससुराल की देश में ओर उछाल दें। इस टोटके से कन्या का दाम्पत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।

* पति-पत्नी के कलेश दूर करने के लिये तथा प्रेम की वृद्धि के लिये पति दायें हाथ की अनामिका अंगुलि में हीरा 30 सेंट या सफेद पुखराज पांच रत्ती का शुक्रवार व बृहस्पतिवार को पहने। पत्नी बायें हाथ की अनामिका अंगुलि में पांच रत्ती का मोती चांदी या गोल्ड में सोमवार को पहने।

* दाम्पत्य सुख प्राप्त करने लिये बेल के तीन पत्तों पर अपने पति का नाम गोरोंचन हल्दी का घोल बनाकर मोर पंख की कलम से लिख कर चांदी की डिबिया में भर कर माता के चरणों में रख दें जहाँ पत्ते लिये हैं दाम्पत्य सुख प्राप्त होगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com