विवाह में हो रही है देरी तो ज्यादा सोचे नहीं करे ये कारगर उपाय

By: Ankur Thu, 28 June 2018 1:12:34

विवाह में हो रही है देरी तो ज्यादा सोचे नहीं करे ये कारगर उपाय

वर्तमान समय शादियों का सीजन चल रहा हैं और ऐसा समय उन लोगों के लिए तकलीफदेह होता है जिनकी शादी की उम्र तो हो चुकी है लेकिन वे अभी तक भी कुंवारे हैं। सही समय पर शादी ना होने की वजह से हताशा और निराशा व्यक्ति के जीवन में अपना स्थान बनाने लगती हैं और तनाव की स्थिति उत्पन्न होने लगती हैं। इस तनाव से बचने के लिए व्यक्ति को ज्योतिष का सहारा लेने की जरूरत होती हैं। क्योंकि ज्योतिष में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जो आपके विवाह योग बनने के बीच में आ रही बाधाओं को दूर कर जल्द विवाह करवाए। तो आइये जानते हैं जल्द विवाह करवाने में कारगर इन ज्योतिषीय उपायों के बारे में।

* हर सोमवार को ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए। शिव की कृपा से जल्दी शादी का मार्ग प्रशस्त होगा।

* हर बुधवार को गाय को हरा चारा डाले। जब तक शादी न हो जाये तब तक हर सोमवार 1250 ग्राम पीली दाल और सवा लीटर कच्चे दूध का दान किया जाना चाहिए।

* बृहस्पति की पूजा और व्रत शादी का मार्ग प्रशस्त करने में बहुत लाभदायक होते है। वीरवार को केले के वृक्ष की पूजा करनी चाहिए और केले को नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने पर कुछ ही हफ्तों में आपका रिश्ता हो जाएगा।

early marriage,astrology tips ,जल्द विवाह के उपाय,ज्योतिष उपाय,जीवन मंत्र

* एक लड़की की शादी के मामले में देरी हो रही है, तो उसकी शादी वार्ता के दौरान शुक्रवार को सफेद और गुरुवार को पीले कपड़े पहनने के लिए दे तो यह शादी की बात बनने के लिए बेहतर है।

* विवाह के रास्ते में सभी बाधाओं को दूर करने के लिए एक पूर्णिमा की रात को एक बरगद के पेड़ के चारों ओर 108 चककर लगाएं ।

* जल्दी शादी के लिए इच्छुक व्यक्ति को हर गुरुवार एक गाय को गेहूं के आटे से बनी दो रोटी गुड़ के साथ देनी चाहिए।
* रुद्राक्ष की माला से हर रोज 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप भी शादी के मार्ग में आने वाली बाधा को हटाने में लाभकारी है।

* भगवान शिव और उनकी पत्नी पार्वती की हर रोज पूजा करें और उन्हें कच्चे दूध,बेल पत्र, चावल के दाने, सिंदूर चढ़ाए जिससे विवाह के लिए मार्ग जल्दी प्रशस्त हो जाता है।

* नहाने के पानी में हल्दी की एक चुटकी मिला कर स्नान करें। यह उपाय विवाह योग्य आयु प्राप्त लोगों की जल्दी शादी में मदद करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com