जाने कैसे एक रोटी बदल सकती है आपकी किस्मत

By: Ankur Wed, 11 July 2018 1:23:48

जाने कैसे एक रोटी बदल सकती है आपकी किस्मत

हर इंसान की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक हैं, रोटी। रोटी इंसान का पेट भरकर मनुष्य के जीवन का निर्वाह करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजन के अलावा भी रोटी का ज्योतिषीय रूप से बड़ा महत्व हैं। जी हाँ, ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं जिसमें से रोटी से जुड़े भी कई उपाय हैं जो इंसान की जिंदगी में परेशानियों को दूर कर खुशियाँ लेकर आते हैं। आपने कभी सोचा है कि रोटी के कुछ उपायों के जरिए भी सुख-शांति और समृद्धि पाई जा सकती है। आज हम आको रोटी से जुड़े कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन को संवारे।

* यदि आप बेरोजगारी के मारे हैं या व्यजवसाय में लगातार घाटा मिल रहा हो या नौकरी के लिए दर ब दर भटक रहे हैं तो दो रोटी को प्रतिदिन बिना नागा दान आपकी खासी मदद कर सकता है।

* शनिवार को घी में अच्छे से चुपडी रोटी को किसी पागल को प्यार से बैठकर खिलाने से आपके सभी प्रतिकूल ग्रह अनुकूल होने लगेंगे और आपको धनागम के योग भी बनने लगेंगे।

* किसी का रूका हुआ पैसा, छुपा हुआ धन या पैतृक सम्प त्तीन चाहिए तो सात शनिवार शाम के 7 से 8 बजे के बीच किसी भी काली गाय को चार रोटी और गुड खिलाने से आपकी किस्मत संवर जाएगी।

* घर की सुख-शांति को बनाए रखने के लिए घर की पहली रोटी गाय को खिलाएं और आखरी रोटी कुत्ते को खिलाएं। ऐसा करने से घर में सुख-शांति हमेशा बनी रहती है।

astrology tips,chapati astrology,jeevan mantra ,जीवन मंत्र,रोटी बदल सकती है आपकी किस्मत

* जब आप रोटी बनाएं तो पहली रोटी पर घी की अंगुली से अपनी सास का नाम लिख दें और शनिवार की शाम को इस रोटी को किसी काले कुत्ते को खिला दें। ऐसा करने से आपके और आपकी सास के बीच के सारे मतभेद दूर हो जाएंगे।

* जिन लोगों की की कुंडली में राहु-केतु की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो तो शाम के भोजन की आखरी रोटी में तेल लगाएं। उस रोटी को किसी काले कुत्ते को खिला दें। ऐसा करने से ख़राब राहु-केतु ठीक हो जाएगा।

* अमावस्या के दिन रोटी बनाएं। थोड़ा सा खीर भी बनाएं। खीर और रोटी को मिलाकर कौवों को खिलाएं। ऐसा करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com