जीवन को संवारने में काम आते हैं फिटकरी के ये टोटके, करके देखे मिलेगा फायदा

By: Ankur Fri, 27 July 2018 12:31:47

जीवन को संवारने में काम आते हैं फिटकरी के ये टोटके, करके देखे मिलेगा फायदा

फिटकरी एक साधारण सा दिखने वाला पत्थर होता हैं जिसके कई स्वास्थ्य उपयोगों के साथ व्यवहारिक उपयोग भी होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिटकरी के कई ज्योतिषीय उपयोग भी होते हैं। जी हाँ, सादा सी लगने वाली फिटकरी कई कामों में तुरंत असर दिखाती है। फिटकरी के आसान से टोटके हमारे जीवन को संवारने के काम आते हैं। आज हम आपको फिटकरी के उन्हीं टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे हमारे जीवन की समास्याओं को दूर किया जा सकें। तो चलिए जानते हैं इन टोटकों के बारे में।

* वास्तु दोष दूर करने के लिए

आपको लगता है कि आपके घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष है तो फिटकरी उसके लिए बेहतरीन उपाय हो सकता है। वास्तु दोष दूर करने के लिए 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा लेकर उसे घर के हर कमरे में और अपने ऑफिस या काम करने के स्थान पर रखें। इससे वास्तु दोष से होने वाली परेशानियों में कमी आयेगी और सुख शांति के साथ धन में वृद्धि होगी।

* व्यवसाय या नौकरी में फायदे के लिए

अगर आपका व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा हो या फिर लगातार नुकसान हो रहा हो तो एक काले कपडे में फिटकरी बांधकर दरवाजे पर लटकाएं दुकान से धन लाभ मिलेगा और नकारात्मक उर्जा व बुरी शक्तियां भी नहीं आएंगी और भाग्य भी चमकने लगेगा।

alum,astrology tips,alum totke,alum jyotish tips,jeevan mantra ,फिटकरी, फिटकरी के टोटके,जीवन मंत्र

* गृह क्लेश दूर करने के लिए

अगर परिवार में या घर में लड़ाई झगडे या गृह क्लेश की समस्या है तो रात्री में अपने चारपाई (पलंग) के नीचे एक लोटा पानी रख दें, और सुबह गुरुमंत्र या भगवान के नाम का उच्चारण करके उस जल को पीपल पर चढ़ाएं। इस प्रयोग से लड़ाई झगडे पारिवारिक कलह दूर होंगे और घर में शांति होगी और धन सम्पत्ति की वृद्धि होगी।

* घर में मन नहीं लगता हो तो

यदि आपके घर में नकारात्मक उर्जा अधिक हो गई है तो रोज सुबह घर में पोछा लगते समय पानी में थोडा सा नमक और गौ-मूत्र और फिटकरी मिला का पोछा लगाएं। ऐसा करने नकारात्मक ऊर्जा के साथ बीमारियां भी दूर होंगी। घर के बाथरूम में फिटकरी या नमक से भरा हुआ एक कटोरा रखें और हर महीने इस कटोरे के नमक को बदल दें, हवा में मौजूद नमी और घर की नकारात्मक उर्जा को भी अपने अन्दर सोख लेता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com