आपके जीवन में पीड़ा लाता हैं विष योग, निदान पाने के लिए करें ये 6 उपाय
By: Ankur Sat, 23 Nov 2019 06:54:05
व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का बड़ा महत्व माना जाता हैं। ज्योतिष के अनुसार कुंडली में ग्रहों का योग व्यक्ति के जीवन में आने वाले समय पर गहरा प्रभाव डालता हैं। ऐसा ही एक योग हैं विष योग जो कि जातक की कुंडली में शनि और चंद्र ग्रह की युति से उत्पन्न होता हैं। इस योग की वजह से व्यक्ति को जीवन में कई प्राकर की विष के समान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से विष योग से निदान पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
- प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ें। सिर पर केसर का तिलक लगाएं।
- प्रति शनिवार को छाया दान करते रहें।
- कभी भी रात में दूध ना पीएं। शनिवार को कुएं में दूध अर्पित करें।
- अपनी वाणी एवं क्रिया-कर्म को शुद्ध रखें।
- मांस और मदिरा से दूर रहकर माता या माता समान महिला की सेवा करें।
- आग्नेय, दक्षिण, नैऋत्य और पश्चिम मुखी मकान में ना रहें।