मौनी अमावस्या पर करें ये ज्योतिषीय उपाय, होगी अनंत फल की प्राप्ति

By: Ankur Thu, 23 Jan 2020 07:20:33

मौनी अमावस्या पर करें ये ज्योतिषीय उपाय, होगी अनंत फल की प्राप्ति

पुराणों में माघ मास की हर तिथि को पर्व माना गया हैं क्योंकि इस महीने का आध्यात्मिक रूप से बड़ा महत्व होता हैं। खासतौर से माघ मास की अमावस्या को विशेष माना गया हैं जो कि मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या के नाम से जानी जाती हैं। इस बार यह 24 जनवरी को पड़ रही हैं। इस दिन गंगा स्नान का बड़ा महत्व हैं जो कि नारायण की प्राप्ति करवाता हैं। इसी के साथ ही पुराणों में मौनी अमावस्या से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं जो अनंत फल की प्राप्ति करवाते हैं। आज हम आपको उन्हीं उपायों की जानकारी देने जा रहे है। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

- मौनी, माघी अमावस्या के दिन जप-तप, ध्यान-पूजन करने से विशेष धर्मलाभ प्राप्त होता है।

- मौनी अमावस्या के दिन मौन रहकर आचरण तथा स्नान-दान करने का विशेष महत्व है।

- माघ मास में पवित्र नदियों में स्नान करने से एक विशेष ऊर्जा प्राप्त होती है।

- इस दिन सूर्य नारायण को अर्घ्य देने से गरीबी और दरिद्रता दूर होती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,mauni amawasya 2020 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, मौनी अमावस्या 2020

- अमावस्या के दिन 108 बार तुलसी परिक्रमा करना चाहिए।

- इसके अलावा मंत्र जाप, सिद्धि साधना एवं दान देकर मौन व्रत को धारण करने से पुण्य प्राप्ति और भगवान का आशीर्वाद मिलता है।

- जिन लोगों का चंद्रमा कमजोर है, वह गाय को दही और चावल खिलाएं तो मानसिक शांति प्राप्त होगी।

- जो लोग घर पर स्नान करके अनुष्ठान करना चाहते हैं, उन्हें पानी में थोड़ा-सा गंगा जल मिलाकर तीर्थों का आह्वान करते हुए स्नान करना चाहिए।

- शास्त्रों में वर्णित है कि माघ मास में पूजन-अर्चन व नदी स्नान करने से भगवान नारायण को प्राप्त किया जा सकता है तथा इन दिनों नदी में स्नान करने से स्वर्ग प्राप्ति का मार्ग मिल जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com