लड़कियों की चाल से आप जान सकतें है उनका स्वभाव, जाने कैसें

By: Ankur Thu, 04 Jan 2018 6:32:55

लड़कियों की चाल से आप जान सकतें है उनका स्वभाव, जाने कैसें

आपने शायद यह देखा होगा कि जब भी कभी कोई लड़का शादी के लिए लड़की को देखने जाता है तो परिवार वाले लड़की की चाल पर बड़ा गौर करते हैं। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों। ऐसा इसलिए क्योंकि समुद्रशास्त्र के मुताबिक बताया गया है कि किसी इंसान के चलने के तरीके से उसके स्वभाव के बारे में जाना जा सकता हैं। इंसान की चाल से उसके व्यवहार और आदतों का भी पता लगाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह से आप किसी की चाल से उनके बारे में जान सकते हैं।

* तेज चलने वाले लोग :

बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें तेज-तेज चलने की आदत होती है जो लोग तेज़ चलते हैं कहा जाता है कि उन्हें कहीं भी पहुँचने की बहुत जल्दी होती है लेकिन यह भी कहा जाता है की तेज़ चलने वाले लोगो में कमाल की एनर्जी होती है। ऐसे लोगो में आत्मविश्वास बहुत भरा होता है और साथ ही ऐसे लोग साहसी भी होते हैं। यह जीवन में किसी भी परेशानी का सामना अच्छी तरह से कर सकते है।

* छोटे – छोटे कदम में चलना :

कई लोग बहुत आराम से और छोटे-छोटे कदम लेकर चलते हैं। माना जाता है कि ऐसे लोगो का सभव बहुत ही शांत होता है। ये लोग अपनी लाइफ को अपने तरीके से ही जीना पसंद करते है। ये लोग हसमुख और मिलनसार स्वभाव के होते है जिसकी वजह से बहुत जल्दी ही ये लोगो को अपना दोस्त बना लेते है।

* धीरे चलने वाले लोग :

कुछ लोग होते है जिन्हें धीरे-धीरे चलने की आदत होती है कहा जाता है कि जो लोग धीरे-धीरे चलते हैं वे बहुत ही सहज और शांत स्वभाव वाले होते है ऐसे लोग हमेशा ही सतर्क रहने कि कोशिश करते है और हर काम को सोच समझ कर करते हैं।

* जमीन घसीटते हुए चलना :

माना जाता है कि जो लोग जमीन घसीटते हुए चलते है वे लोग अपनी लाइफ में बहुत दुखी होते है या यूँ कहिये कि ये लोग किसी भी बात को लेकर बहुत ही गहराई से सोचते है।

astrology from way of walking,jyotish ,चलने के तरीके से जाने स्वभाव,ज्योतिष

* ज़मीन पर ज़ोर-ज़ोर से पैर पटककर चलना :

जो लोग ज़मीन पर अपने पैरों को पटक-पटक कर चलते हैं ऐसे लोग थोड़ा गुस्सैल स्वभाव वाले होते है। जीवन में आने वाली परेशानियों से घबराकर ही इनका स्वभाव ऐसा हो जाता है।

* लंबे कदम लेते हुए चलना :

माना जाता है कि जो लोग लंबे-लंबे कदम लेकर चलते है वे बहुत ही समझदार होते है। ये किसी भी काम को करने से पहले उसकी पूरी पलानिंग बना लेते है। इन लोगो की सबसे खास बात यह होती है कि ये एक समय में कई काम करने के सक्षम होते हैं। हर क्षेत्र में तरक्की पाने वाले ये लोग सबको साथ लेकर चलना पसंद करते है।

* कंधे झुकाकर चलने वाले लोग :

जो लोग अपने कंधे आगे झुकाकर चलते हैं उनके बारे में कहा जाता है की ऐसे लोग थोड़ा आलसी स्वभाव के होते है। ये लोग काम तो कर देते है लेकिन थोड़े समय बाद ही करते है।

* पैरों के साथ हाथ हिलाकर चलने वाले लोग :


कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें पैरों के साथ अपना हाथ हिलाकर चलने की आदत होती है कहा जाता है कि ऐसे लोग बड़े ही ज़िंदादिल होते हैं। ऐसे लोगो में बहुत अधिक कॉन्फीडेंस तो होता ही है साथ ही ये लोग बहुत जोशीले, और उमंग से भरे हुए होते हैं ये लोग पॉजिटिव थिंकिंग वाले होते है।

* सिर ऊंचा करके चलने वाले लोग :

जो लोग अपने सीने को आगे की तरफ और सिर ऊंचा करके चलते है ऐसे लोग सामाजिक होते है इन लोगो में जिंदगी को लेकर हमेशा ही पॉजिटिव नजरिया होता है।

* चलते समय हाथो को क्रॉस करना :


अगर आप चलते समय अपने हाथों को क्रॉस करके चलते है तो आपके बारे में कहा जाता है कि आप समय के साथ खुद को बदलने में विश्वास करते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com