झेल रहे हैं आर्थिक तंगी की मार, लें इन उपायों की मदद

By: Ankur Sat, 14 Dec 2019 07:41:04

झेल रहे हैं आर्थिक तंगी की मार, लें इन उपायों की मदद

अक्सर देखा जाता हैं कि व्यक्ति के जीवन में एक समय ऐसा आता हैं जब उसकी अच्छी कमाई होने के बाद भी उसे आर्थिक तंगी के हालात से गुजरना पड़ता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि व्यक्ति द्वारा अपने ग्रहों की स्थिति प्रबल की जाए ताकि इन परेशानियों से छुटकारा पाया जा सके और कडकी को दूर किया जा सकें। इसलिए आज हम आपके लिए ज्योतिष शास्त्र में बताए गए धन प्राप्ति के उपायों की जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology remedy,money remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, धन के उपाय

- तुलसी का पौधा लगाएं और उसकी पूजा करें।

- कुंडली में शुक्र और गुरु ग्रह की स्थिति को मजबूत करें।

- कुंडली के दूसरे और ग्यारहवें भाव और इन दोनों भाव के मालिक ग्रहों को बलशाली बनाएं।

- शुक्रवार की पूजन में श्रीसूक्त का पाठ करें।

- घर की रोजाना साफ-सफाई करें।

- धन के देवता कुबेर की पूजा करें।

- श्री यंत्र, महालक्ष्मी यंत्र और श्री धन वर्षा यंत्र की स्थापना कर, उसकी पूजा करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com