रूठे भाग्य को चमकाने के लिए आजमाए ये उपाय, दूर होगी जीवन की समस्याएं

By: Ankur Mundra Sat, 06 Mar 2021 09:08:43

रूठे भाग्य को चमकाने के लिए आजमाए ये उपाय, दूर होगी जीवन की समस्याएं

हर व्यक्ति की अपनी किस्मत होती हैं जो उसके अच्छे और बुरे समय का निर्धारण करती हैं। कहते हैं ना कि भाग्य से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिला हैं। लेकिन अगर आपको अपना भाग्य चमकाने का मौका मिले तो। जी हां, ज्योतिष में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से भाग्य को चमकाया जा सकता हैं और अपने जीवन में सामने आ रही तकलीफों को आसानी से दूर किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही उपाय लेकर आए हैं जो आपके भाग्य की करवट बदलने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,remedies for good luck ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, भाग्य चमकाने के उपाय

यह उपाय भी है बहुत लाभकारी लेक‍िन रोज करें

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार जब भी सुबह उठें तो सबसे पहले दोनों हाथों की हथेलियों को कुछ क्षण देखकर चेहरे पर तीन-चार बार फेरें और ईश्वर को नमस्कार करें। इसका कारण है कि हथेली के अग्र भाग में मां लक्ष्मी, मध्य भाग में मां सरस्वती व मूल भाग (मणि बंध) में भगवान विष्णु का स्थान होता है। नित्य यह कर्म करने से जातक का भाग्य चमक उठता है।

यह उपाय न‍ियम‍ित करेंगे तो म‍िलेगा भाग्‍य का साथ

ज्‍योत‍िषशास्त्र की मानें तो कभी भी अपनी सफलताओं पर गर्व नहीं करना चाह‍िए। बल्कि प्रत्येक उपलब्धि को ईश्वर की कृपा का प्रसाद मानकर सहज भाव से ग्रहण करना चाह‍िए। इसके अलावा न‍ियम‍ित रूप से दीन-दुखियों की सहायता करनी चाह‍िए। भूखे व्‍यक्तियों को भोजन कराना चाह‍िए।

astrology tips,astrology tips in hindi,remedies for good luck ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, भाग्य चमकाने के उपाय

रोज ताजे फूलों से करें देवी-देवताओं का श्रृंगार

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार घर के मंद‍िर में स्थापित देवी-देवताओं का रोज ताजे फूलों से श्रृंगार करना चाहिए। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से घर में स्थापित देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और साधक का भाग्य चमका देते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन चींटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाएं। कहते हैं क‍ि ऐसा करने से जातक के पाप कर्मों का क्षय हो जाता है और ईश्‍वर की कृपा से जातकों की सोई क‍िस्‍मत भी जग जाती है।

इससे भी चमक उठता है भाग्‍य

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार किसी भी तालाब, झील या नदी में मछलियों को नित्य जाकर आटे की गोलियां खिलानी चाह‍िए। कहते हैं क‍ि भाग्‍य को चमकाने या फ‍िर रूठे भाग्‍य को मनाने के ल‍िए यह एक अचूक उपाय है। मान्‍यता है क‍ि जो भी जातक नियमित रूप से यह उपाय करता है। साथही कुछ ही दिनों में उसकी किस्मत चमक जाती है।

ये भी पढ़े :

# महाशिवरात्रि 2021 : राशिनुसार इन उपायों से करें भगवान शिव को प्रसन्न, पूरी होगी सभी मनोकामनाएं

# परेशानी के अनुसार करें मंत्र का चुनाव, जाप करने से दूर होगी समस्याएं

# सपने में इन चीजों का दिखना बेहद शुभ, रातों रात चमकेगी आपकी किस्मत

# मनोकामना अनुसार चुने जाप के लिए माला, बनेंगे सभी बिगड़े काम

# चंद्रमा की स्थिति से उत्पन्न होते हैं मानसिक परेशानी, इन उपायों से मिलेगी मन को शांति

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com