जीवन में कभी नहीं आएगी धन की कमी, करें कर्ज मुक्ति के ये ज्योतिषीय उपाय

By: Ankur Mon, 17 Sept 2018 3:22:31

जीवन में कभी नहीं आएगी धन की कमी, करें कर्ज मुक्ति के ये ज्योतिषीय उपाय

इंसान की जीवन में किस वक़्त कौनसी परेशानी आ जाए इसका कुछ कहा नहीं जा सकता और हर परेशानी में धन की आवश्यकता तो पड़ती ही हैं। इन परेशानियों के चलते इंसान के पास धन की कमी भी होने लगती है और उसे कभी-कभार कर्ज लेना पड़ता हैं। थोड़े समय में परेशानी तो दूर हो जाती हैं लेकिन कर्ज से मुक्ति नहीं मिल पाती। इस कर्ज से छुटकारा पाने के लिए मां लक्ष्मी की कृपा और देवों के आशीर्वाद की बहुत जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम कुछ ज्योतिषीय उपाय लेकर आये हैं जिनको अपनाकर आप कर्जे के मार की इस परेशानी से निजात पा सकते है। तो आइये जानते हैं कर्ज मुक्ति के ज्योतिषीय उपायों के बारे में।

* कर्ज से तंग जातक सोमवार को एक रूमाल, 5 गुलाब के फूल, 1 चांदी का पत्ता, थोड़े से चावल तथा थोड़ा सा गुड़ लें और किसी विष्णु-लक्ष्मी मंदिर की मूर्ति के सामने रखकर 21 बार गायत्री मंत्र का पाठ करे। यह प्रक्रिया 7 सोमवार करें तो अनुकूल योग बनने लग जाते हैं और कर्जा संबंधी परेशानियां जल्द दूर होने लगती हैं।

* ऐसे जातक मंगलवार को शिव मन्दिर में जाकर शिवलिंग पर मसूर की दाल “ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नम:´´ मंत्र बोलते हुए चढ़ाएं। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलने की संभावना बढ जाती है।

astrology tips,tips to get money,maa laxmi ,कर्ज मुक्ति के उपाय, ज्योतिषीय उपाय, कर्ज मुक्ति टिप्स, कर्ज से छुटकारा

* अगर कोई जातक लगातार कर्ज से घिरा हो तो उसे प्रतिदिन “ऋणमोचक मंगल स्तोत्र´´ का पाठ करना चाहिये। यह पाठ शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से शुरू करे। यदि प्रतिदिन किसी कारण न कर सके, तो प्रत्येक मंगलवार को अवश्य करे।

* ऐसे जातक सर्वप्रथम 5 लाल गुलाब के पूर्ण खिले हुए फूल लें। उसे डेढ़ मीटर सफेद कपड़े पर बिछा लें। इन फूलों को गायत्री मंत्र को 21 बार पढ़ते हुए बांध दें और बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। कर्ज से मुक्ति की संभावनाएं बढ जाती हैं।

* इनमें से सबसे अहम उपाय है "गजेन्द्र-मोक्ष" स्तोत्र का प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व पाठ। कहते हैं यह कर्ज मुक्ति का अमोघ उपाय है।

* अगर कोई जातक लगातार कर्ज में फसता जा रहा है तो उसे श्मशान स्थित किसी कुएं या हैंडपंप का जल लाकर किसी पीपल के पेड में चढ़ाना चाहिए। यदि यह उपाय 6 शनिवार तक लगातार कर लिया जाए तो आश्चर्यजनक परिणाम मिलने लगते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com