कुंभ राशिफल 8 फरवरी: आज स्वास्थ्य नरम रहेगा
By: Priyanka Maheshwari Sat, 08 Feb 2020 07:51:14
आज यात्रा ना करें तो अच्छा है। यात्रा के अनुकूल परिणाम नहीं आएंगे। सरकारी लोगों से काम बनाने में आज बाधा रहेगी। यदि बड़ी कम्पनियों से आपका काम है तो भुगतान प्राप्त करने में थोड़ी कठिनाई रहेगी। निजी जीवन की घटनाओं को सार्वजनिक करने की गलती नहीं करें। यदि नौकरी करते हैं तो आज अतिरिक्त जिम्मेदारी आएगी और कार्य भार भी काफी रहेगा। अधीनस्थ लोगों से काम लेने में थोड़ी सी परेशानी रहेगी। विवाद की परिस्थितियां को हल हालत में टाल दें। आज स्वास्थ्य नरम रहेगा। खानपान की लापरवाही कष्ट दे सकती है। मातृ पक्ष से तालमेल बढ़ेगा। पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी परन्तु माता के साथ अधिक निकाल पाएंगे। ऋण परिस्थितियां यथावत रहेंगी। कहीं से कोई मदद मिलने के भी संकेत हैं। आज यात्रा कार्यक्रम का त्याग कर दें।