कुंभ राशिफल 7 फरवरी: वाहन चलाने में थोड़ा सावधानी बरतें
By: Priyanka Maheshwari Fri, 07 Feb 2020 05:41:24
आर्थिक लाभ की दृष्टि से समय मध्यम दर्जे का है। ना किसी से आश्वासन मिल पाएगा और ना ही मनाही होगी। विश्वास के लोगों को साथ लेकर ही काम करें, किसी से धोखा हो सकता है। व्यक्तिगत रिश्तों के लिए आज का दिन अच्छा है। किसी का समर्थन आपके भरोसे को बनाए रखेगा। व्यावसायिक मामलों में आप थोड़ा सा सावधानी से काम करें और अपने विरोधी की अपेक्षा अच्छा काम करें। गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं करें। घरेलू सुख-सुविधाओं को लेकर आप कुछ नया उपाय करेंगे या उपकरणों पर अधिक खर्चा करेंगे। वाहन चलाने में थोड़ा सावधानी बरतें। यात्रा योग लाभदायक हैं। निजी यात्रा को व्यावसायिक यात्रा में बदलने का लाभ मिलेगा परन्तु पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करें। रहस्य विद्याओं में रुचि बढ़ेगी।