हमेशा भरी रखना चाहते हैं अपनी तिजोरी, आजमाए ये 4 उपाय
By: Ankur Mon, 09 Dec 2019 08:21:54
हर कोई चाहता हैं कि उसके जीवन में कभी भी धन की कमी ना हो और घर में पड़ी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहे। तिजोरी एक ऐसी जगह होती हैं जहां व्यक्ति अपने घर का कीमती सामान रखता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि तिजोरी को वास्तु और ज्योतिष के अनुसार सही संगत किया जाए। इसलिए आज हम आपको तिजोरी से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
तिजोरी में रखें ये वस्तुएं
शुक्रवार को पीले कपड़े में 5 कौड़ी और थोड़ी-सी केसर, चांदी के सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। उसके साथ थोड़ी हल्दी की गांठें भी रख दें। कुछ दिनों में ही इसका असर होने लगेगा।
पीपल का पत्ता
एक पीपल का पत्ता लें और उस पर देशी घी में मिश्रित लाल सिंदूर से उसे पर ॐ लिख कर इसे तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें। ऐसा कम से कम पांच शनिवार करेंगे तो पांच पत्ते हो जाएंगे। इससे धन संबंधी तंगी दूर हो जाएगी।
पीली कौड़ी
पुष्य नक्षत्र के दिन शाम के समय लक्ष्मी पूजन करें। पूजन में पुराने चांदी के सिक्के और रुपयों के साथ कौड़ी रखकर उनका केसर और हल्दी से पूजन करें। पूजा के बाद इन्हें तिजोरी में रख दें। आपकी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी।
यंत्र स्थापना
ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र की स्थापना करें। दोनों में से से किसी भी एक यंत्र को विधिवत रूप से पूजन करके उसे धन रखने के स्थान पर या तिजोरी में रख दें। इससे आपकी तिजोरी कभी भी खाली नहीं रहेगी और धन बढ़ता ही जाएगा।