घर में कभी भी ना करें ये काम वरना भुगतना पड़ेगा बुरा अंजाम
By: Ankur Tue, 31 Oct 2017 4:41:47
हर कोई चाहता है कि उसे अौर उसके परिवार को जीवन की तमाम खुशियां मिले। जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत भी करता है। कई बार व्यक्ति ऐसे काम कर बैठता है जिससे खुशियां उससे मुंह मोड़ लेती है। वास्तु में कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया गया है जिनका ध्यान रखने से व्यक्ति को नौकरी एवं व्यवसाय में उन्नति के साथ धन का लाभ भी मिलता रहेगा। इसके अलावा घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। चलिए हम बताते हैं कुछ ऐसी बातें जिन्हें ध्यान में रखकर आप अशुभता से बच सकते हैं।
* कूड़ेदान को कभी भी घर के मुख्य दरवाजे पर ना रखें। ऐसा करने से आपके पड़ोसी से आपकी अच्छी बनेगी।
* भगवान विष्णु को तुलसी के सुखे पत्ते कभी भी अर्पित ना करें, ऐसा करने से अशुभता का ही वास होता है।
* वास्तु के अनुसार जिस अलमारी या तिजोरी में धन-दौलत रखी हो, उसके पीछे या उससे सटाकर झाडू को न रखें। इससे धन हानि होती है।
* अगर आपको घर में बरकत चाहिए तो आज ही सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध, दही और प्याज ना दें।
* भगवान को चढ़ाई फूलमाला सूख जाने के बाद भी लोग इसे मंदिर से हटाना नहीं भूलते हैं। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इसलिए सूर्यास्त से पूर्व संध्या वंदना के दौरान इन फूलों को मंदिर से हटा देना चाहिए।
* बाथरुम टॉयलेट का दरवाजा भूलकर भी अनावश्यक खुला नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर-दुकान में पैसों का नुकसान होता रहता है।
* घर या मंदिर में दीपक जलाते समय हमेशा ध्यान रखें कि दीपक थोड़ा सा भी खंडित नहीं हो। खंडित दीपक को दोबारा प्रज्जवलित नहीं करें। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
* बच्चों को दीवारों पर चॉक, पैंसिल से लकीरें न बनाने दें। वास्तु के अनुसार इससे खर्च और उधारी बढ़ती है।
* घर या फिर मंदिर में कभी खंडित मूर्ति नहीं रखें। यदि आप अपने घर के मंदिर में कोई खंडित देव प्रतिमा रखें है तो उसे तुरंत नदी में प्रवाहित कर दें या फिर किसी पीपल वृक्ष के नीचे रख आएं।
* घर की दक्षिण दिशा में एक्वेरियम या पानी से संबंधित कोई प्रतिमा या शो-पीस नहीं रखनी चाहिए। इससे धन का आगमन कम और खर्चे अधिक होते हैं।
* रसोईघर में दवाईयां नहीं रखनी चाहिए। वास्तु के अनुसार ये आदत बिल्कुल गलत हैं। यदि ऐसा किया जाए तो पारिवारिक सदस्यों की सेहत में उतार-चढ़ाव होता रहता है।