धनु 9 नवंबर राशिफल: आज का दिन महत्वपूर्ण, ऐसा खर्चा करना पड़ेगा, जिसे आप नहीं चाहते
By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 Nov 2019 09:35:49
आज का दिन महत्वपूर्ण हो गया है। बकाया कामों को निपटाने के कारण अच्छी परिस्थितियां हो गई हैं। किसी काम के सम्पन्न हो जाने का संतोष आपको रहेगा। भागीदारी के मामलों में तनाव की परिस्थितियां बनी रह सकती हैं, यह आपके ऊपर है कि तनाव को कैसे रोकें? आर्थिक लाभ की हर परिस्थिति में खर्चा पहले जुड़ा हुआ है। ऐसा खर्चा करना पड़ेगा, जिसे आप नहीं चाहते हों। सरकारी लोगों से कामकाज बनाने में थोड़ा असुविधा रहेगी। किसी और जगह भी काम बनाने के लिए अनावश्यक खर्चा करना पड़ेगा। आर्थिक दबाव यथावत रहेगा। एक तरफ कहीं से कोई लाभ हो सकता है तो दूसरी तरफ से धन प्रबंध के लिए भारी कोशिश करनी होगी। आज यात्रा कार्यक्रम स्थगित कर दें और कोई निमंत्रण मिलता है तो वहां अवश्य जाएं।