वृषभ 9 नवंबर राशिफल: समय अच्छा है लेकिन छोटे-मोटे मतभेद चलते रहेंगे
By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 Nov 2019 08:27:34
समय अच्छा है। परिस्थितियां आपके पक्ष में बन रही हैं। आज जो मेहनत कर रहे हैं, वह शाम तक या कल तक आर्थिक लाभ में परिवर्तित हो सकती है। खर्चे अत्यधिक रहेंगे, आप चाहकर भी खर्चों को रोक नहीं पाएंगे। किसी व्यक्ति की कार्य प्रणाली से आप परेशान रहेंगे और मन ही मन नाराज भी रहेंगे। कोई उपाय सम्भव नहीं है। आप अपने काम को दक्षता पूर्वक करते रहिए, इसी में आपकी भलाई है। नए जनसम्पर्क आपके लिए लाभकारी हैं और आगे उन्हीं से काम पड़ेगा। नौकरी में या व्यवसाय में परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी। साझा भाव से काम करने में लाभ है, चाहें छोटे-मोटे मतभेद चलते रहें। किसी खास मामले में लिखने-पढऩे की कार्यवाही में सावधानी बरतनी है और किसी भी शर्त को स्वीकार करने से पहले कई बार सोच लें।