तुला 9 दिसंबर राशिफल: आज रचनात्मक कार्यों में मन अधिक लगेगा, खर्चे अधिक होंगे
By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Dec 2019 08:02:01
आज रचनात्मक कार्यों में मन अधिक लगेगा। कई दिनों से सोची हुई किसी बात को अमल में लाने की कोशिश करेंगे। आवश्यक सहयोग भी मिल जाएगा। आज कामकाज में बिखराव सा नजर आएगा और इस कारण से खर्चे अधिक होंगे। किसी एक विशेष काम को अच्छी तरह से सम्पन्न कर लीजिए जिससे कि उसमें सफलता पहले मिल जाए। आपको तकनीकी लोगों के सहयोग की जरूरत पड़ सकती है। नौकरी में आज आपके कामकाज की प्रशंसा रहेगी और आपके प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया जाएगा। वाहन संबंधी सुख-सुविधा बनी रहेगी। घर में कुछ साधारण सा परिवर्तन कर सकते हैं। इंटीरियर संबंधी कोई परिवर्तन करेंगे या कोई छोटी खरीद-फरोख्त करेंगे। अचानक लाभ का कोई रास्ता खुल सकता है परन्तु उसके लिए पूजा-पाठ का स्तर उठाना होगा।