वास्तु के अनुसार ये चीजें भूलकर भी नहीं दे उपहार में
By: Ankur Tue, 19 Dec 2017 2:19:35
तोहफा शब्द सुनते ही एक अच्छा अहसास होता हैं। तोहफे सभी को पसंद होते हैं। हम अक्सर अपने दोस्तों, सगे-सम्बन्धियों को प्रेम व्यवहार बढाने या किसी विशेष समरोह के उपलक्ष्य में उपहार देते हैं। हर व्यक्ति अपनी शुभकामना के रूप में उपहार देता हैं। लेकिन सोचिये ये उपहार अगर सामने वाले से आपके रिश्ते ख़राब कर दे तो। जी हाँ, वास्तु के अनुसार कुछ ऐसे उपहार होते हैं जो हमें नहीं देने चाहिए जिनसे सौभाग्य भी दुर्भाग्य में बदल जाये। आइये जानते हैं ऐसे कौनसे उपहार हैं जो नहीं देने चाहिए।
* भगवान की मूर्तियां अथवा तस्वीर
आजकल भगवान की मूर्तियों तथा तस्वीरों को गिफ्ट देने के चलन बहुत ज्यादा है। ऐसा करना सामने वाले के साथ-साथ आपका भी जीवन बरबाद कर सकता है। शास्त्रों के अनुसार भगवान की मूर्तियां तथा तस्वीरों को घर में रखने तथा इनकी पूजा करने या न करने के कुछ नियम होते हैं। जिस भी व्यक्ति को भगवान की प्रतिमा या तस्वीर उपहार में दी गई हैं अगर वो इन बातों का ध्यान नहीं रखें तो उसके साथ-साथ गिफ्ट देने वाले पर भी दुर्भाग्य की छाया मंडराने लगती है।
* नुकीली चीज़ें
वास्तु के अनुसार, नुकीली चीज़ें जैसे पेननाइफ, चाकू, कैंची, तलवार आदि किसी को भी गिफ्ट करने से गिफ्ट देने वाले और लेने वाले के लिए बेडलक बढ़ता है।
* रुमाल
रुमाल देना या लेना या किसी का रुमाल इस्तेमाल करके अपने पास ही रख लेना, इन सभी परिस्थितियों का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। चीनी विद्या फेंग शुई के अनुसार यदि रुमाल गिफ्ट में दिया जाए तो देने वाले और लेने वाले दोनों पर इसका बुरा असर होता है।
* अपने प्रोफेशन से सम्बंधित चीज़ें
किसी भी अवसर पर अपने प्रोफेशन से सम्बंधित चीज़ें बिल्कुल भी गिफ्ट नहीं करनी चाहिए। दूकान या अपने प्रोफेशन से जुडी चीज़ें गिफ्ट देने पर मनुष्य को कारोबार में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
* पानी से संबंधित वस्तुएं तथा एक्वेरियम
भारतीय ज्योतिष में पानी को समृद्धि से जोड़ा जाता है। वास्तु अनुसार अगर आप पानी से जुड़ी या पानी वाली वस्तुएं जैसे एक्वेरियम गिफ्ट में देते हैं तो आपको जल्दी ही किसी आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।