सावन के इस गुरुवार इन 5 राशियों को है खतरा, जानें किस तरह करें मुश्किलों का सामना

By: Ankur Thu, 16 Aug 2018 12:54:55

सावन के इस गुरुवार इन 5 राशियों को है खतरा, जानें किस तरह करें मुश्किलों का सामना

आज 16 अगस्त, गुरुवार को कल्कि जयंती हैं। गुरुवार और कल्कि जयंती दोनों ही दिन भगवान नारायण की पूजा के लिए विशेष दिन हैं। इस दिन बनने वाले संयोग पर की गई पूजा-पाठ शुभ फलदायक साबित होते हैं। लेकिन कुछ राशियो के लोगों को जरा सँभलने की जरूरत हैं, नहीं तो इन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। जी हाँ, इस गुरुवार को 5 राशियों की ग्रह दशा ठीक नहीं होने के कारण इनको तकलीफों का सामना करना पड सकता हैं। तो आइये जानते हैं उन राशियों के बारे में और बताते है किस तरह करना है आने वाली मुश्किलों का सामना।

rashi effect on kalki jyanti,jyotish,sawan,sawan 2018 ,राशियों,सावन,सावन 2018

* मेष राशि
अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी।

rashi effect on kalki jyanti,jyotish,sawan,sawan 2018 ,राशियों,सावन,सावन 2018

* वृष राशि
मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है।

rashi effect on kalki jyanti,jyotish,sawan,sawan 2018 ,राशियों,सावन,सावन 2018

* मिथुन राशि
अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे।

rashi effect on kalki jyanti,jyotish,sawan,sawan 2018 ,राशियों,सावन,सावन 2018

* कर्क राशि
आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए।

rashi effect on kalki jyanti,jyotish,sawan,sawan 2018 ,राशियों,सावन,सावन 2018

* सिंह राशि
किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com