कर्क 30 नवंबर राशिफल : दिन शानदार, अचानक आपकी साख बढ़ेगी लेकिन प्रेम संबंध के मामले में सावधानी से चलें
By: Priyanka Maheshwari Sat, 30 Nov 2019 06:38:07
दिन शानदार है। अचानक आपकी साख बढ़ेगी और नए लोगों से मिलना होगा। साझेदारी के मामलों में मन-मुटाव बना रहेगा और उसे ठीक करने के लिए आपको विशेष कोशिश करनी होगी। आज एक तरफ आपका प्रभाव बढ़ेगा तो दूसरी तरफ आपकी आलोचना होगी। मन ही मन क्रोध की भावना रहेगी। आपको अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध के मामले में सावधानी से चलें, कोई ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे व्यर्थ का आक्षेप आए। छोटी सी बात बड़ी बन सकती है। आज यात्रा लाभदायक हो सकती है परन्तु पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करें। संतान संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय को आगे के लिए टाल दें।