मीन 29 अक्टूबर राशिफल: कोई नया काम शुरू न करें, किसी के दबाव में न आएं
By: Priyanka Maheshwari Tue, 29 Oct 2019 07:53:04
शाम से पहले कोई महत्वपूर्णय निर्णय नहीं लें, निर्णय प्रक्रिया में कोई भी गलती हो सकती है। यात्रा कार्यक्रम त्याग दें, यात्रा के अनुकूल फल नहीं आएंगे। कोई नया काम भी शुरू नहीं करें। किसी समझौता वार्ता के लिए आप पर दबाव रहेगा परन्तु आप अपने मन से ही निर्णय करें, किसी के प्रभाव में नहीं आएं। कानूनी विवाद में या अन्य लेनदेन के विवाद में आपका पलड़ा भारी रहेगा, आप अपनी बात ढंग से प्रस्तुत कर पाएंगे। जीवनसाथी के लिए अच्छा समय है, वे कोई महत्वपूर्ण कार्य कर पाएंगे। कोई नया उत्तरदायित्व मिल सकता है, जिसे आप ढंग से निभा पाएंगे। धार्मिक कार्यों में मन थोड़ा कम लगेगा परन्तु दान-दक्षिणा कर सकते हैं।