कुंभ 29 अक्टूबर राशिफल: दिनभर भागदौड़ मची रहेगी, थोड़ी सी भी लापरवाही नुकसान दे सकती है
By: Priyanka Maheshwari Tue, 29 Oct 2019 07:52:56
दिन घटना-प्रधान रहेगा। दिनभर भागदौड़ मची रहेगी, तीन-चार बकाया काम तेजी से निपट जाएंगे। विवादों में थोड़ी सी सावधानी बरतें, थोड़ी सी भी लापरवाही नुकसान दे सकती है। संतान को लेकर कोई समस्या यथावत बनी रहेगी। आज बड़े दफ्तरों से बनने वाले काम आसानी से बनेंगे। भूमि-भवन से संबंधित मामले में थोड़ी सी बात आगे बढ़ेगी। आर्थिक लाभ को लेकर थोड़ा सा चिंतित रहेंगे। कामकाज की गति को लेकर भी एक तरफ चिंतित रहेंगे, दूसरी तरफ तेजी से एक-दो कार्य सम्पन्न हो जाएंगे। आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। घर के निजी मामलों में अपना पक्ष ढंग से रख पाएंगे। यात्रा दोपहर के बाद करना ही उचित रहेगा परन्तु पश्चिम दिशा की यात्रा ना करें।