मीन 29 नवंबर राशिफल: बड़े निर्णय लेने का समय चल रहा है, लेकिन परिणाम तो कल ही मिलेगा
By: Priyanka Maheshwari Fri, 29 Nov 2019 07:11:54
बड़े निर्णय करने का समय चल रहा है। आज दिनभर कोई न कोई वार्ता चलती रहेगी, जिसका परिणाम आज नहीं बल्कि कल आएगा। आज व्यावसायिक प्रस्तावों को विनम्रता के साथ इंकार कर दें और अपने अच्छे समय की प्रतीक्षा करें। अपनी संतान या अपने सहयोगियों को लेकर आप थोड़े से चिंतित रहेंगे। काम बनते-बनते भी कहीं न कहीं से कोई अड़चन आ सकती है। जीवनसाथी के लिए यह शानदार समय है और उनको लाभ होगा। भागीदारी के मामले में भी आपको लाभ होगा। दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी परन्तु बढ़ते हुए खर्चों से आप परेशान रहेंगे। किसी खास मामले में अगर वार्ता का कौशल रहा तो आपको लाभ प्राप्ति हो सकती है। निजी यात्राओं को व्यावसायिक यात्राओं मे बदलने का तुरन्त लाभ मिलेगा। अपने काम की शर्तें आप खुद ही तय करें।