मकर 29 नवंबर राशिफल: घरेलू मामलों में तनाव, बिना किसी कारण कलह, आर्थिक दृष्टि से तनाव बना रहेगा
By: Priyanka Maheshwari Fri, 29 Nov 2019 07:11:29
घरेलू मामलों में तनाव से परेशान रहेंगे। बिना किसी कारण कलह नजर आती है। आर्थिक दृष्टि से तनाव बना रहेगा। व्यावसायिक मामलों में साझा भाव से काम नहीं कर पाएंगे, आपसी मतभेदों से परेशान रहेंगे। जिसका असर आपकी कामकाज की क्षमता पर भी आएगा। आज कोशिश करें कि नए मामले हाथ में नहीं लें। पहले पुराने कामों को निपटा लें, उसके बाद नए काम की तरफ ध्यान दें। माहौल अच्छा हो जाने के बाद कुछ भी करने में दिक्कत नहीं है। यदि नौकरी करते हैं तो एक-दो नए लोगों से तालमेल बैठाने में तकलीफ रहेगी। विवाद के मामलों में आप अच्छी स्थिति में रहेंगे परन्तु फिर भी सावधान रहना जरूरी है। अगर कोई यात्रा करनी हो तो शाम तक समय ठीक है परन्तु उसके बाद यात्रा करना उचित नहीं है। प्रेम संबंध में खटास रहेगी।