सिंह 28 अक्टूबर राशिफल: ग्रह नक्षत्र आाज अनुकूल नहीं, थोड़ी सी लापरवाही का परिणाम घातक भी हो सकता है
By: Priyanka Maheshwari Mon, 28 Oct 2019 08:43:17
ग्रह नक्षत्र आाज अनुकूल नहीं है। चन्द्र और शनि की नाराजगी बनी हुई है। सन्तान, कैरियर, व्यवसाय और नौकरी सभी तरफ से चिंता का माहौल बना रहेगा। अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते है। स्वास्थ्य प्रभावित होगा। थोड़ी सी लापरवाही का परिणाम घातक भी हो सकता है। महिला मित्रों से दूर ही रहें। अपने आपको आप थका हुआ महसूस करेंगे। खर्च में बढ़ोतरी होगी। अधिकारी वर्ग की डॉट- फटकार सुननी होगी। अच्छे समय के लिए दो दिन ठहरें।