सिंह 28 नवंबर राशिफल : आप जितना अधिक चिंता करेंगे, उतना ही उलझन बढ़ती जाएगी
By: Priyanka Maheshwari Thu, 28 Nov 2019 06:52:27
समय अत्यंत महत्व का बना है पर किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने में बड़ी दुविधा रहेगी। लाभ या हानि तय नहीं कर पाएंगे और इसीलिए कोई महत्वपूर्ण अवसर हाथ से निकल जाएगा। आप जितना अधिक चिंता करेंगे, उतना ही उलझन बढ़ती जाएगी। अपने से वरिष्ठ लोगों का मार्ग दर्शन लेने की चेष्टा करें, जिससे काम आसान हो जाएगा। यदि नौकरी करते हैं तो अधिकारियों की प्रसन्नता मिल सकती है परन्तु अच्छा काम करने की नसीहत भी मिल सकती है। पिता या गुरु जैसे लोग आपका उचित मार्गदर्शन करेंगे। कार्य पद्धति को और अच्छा बनाने के लिए आप कई उपाय सोचेंगे और उनमें से एक पर काम करने का निर्णय ले लेंगे परन्तु आज न तो नया काम करना उचित है और न ही यात्रा के लिए शुभ दिन है। खर्चा भारी होने वाला है परन्तु आपके पास खर्चे की पूर्ति का उपाय नहीं है।