27 दिसंबर राशिफल: इन 6 राशि वालों के कामकाज में आएगी बाधाएं, लेना पड़ेगा नए लोगों का सहयोग

By: Ankur Fri, 27 Dec 2019 06:56:10

27 दिसंबर राशिफल: इन 6 राशि वालों के कामकाज में आएगी बाधाएं, लेना पड़ेगा नए लोगों का सहयोग

मेष

आर्थिक दृष्टि से जो चल रहा है, उसे सम्भालने की जरूरत है। भारी खर्चों से परेशान तो रहेंगे परन्तु कुछ नई बातें भी आएंगी और उनसे आपको सुकून मिलेगा। जितने लोग आपसे सम्पर्क करना चाहते हैं, उससे भी अधिक आप लोगों से सम्पर्क करना चाहते हैं। आर्थिक लाभ के नए रास्ते खुलेंगे और आए हुए अवसरों को आप सदुपयोग करेंगे। व्यक्तिगत रिश्तों में थोड़ा सा सावधानी बरत कर चलें। आपकी तरफ से की गई कोई गलती भारी पड़ सकती है। आज भाग-दौड़ बहुत होगी और न चाहते हुए भी कोई यात्रा करनी पड़ सकती है। पश्चिम दिशा की यात्रा न करें तो ठीक रहेगा। आज काफी समय लोगों को मिलने-जुलने में ही जाएगा और निर्धारित काम को समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे। विरोधियों से किसी भी तरह की वार्ता करने की अभी आवश्यकता नहीं है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,27th december horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 27 दिसंबर का राशिफल

वृषभ

आर्थिक दृष्टि से समय सुधार पर है। आपके काम निकलते रहेंगे और अचानक आई हुई आवश्यकता की पूर्ति भी कैसे न कैसे हो जाएगी। संतान संबंधी कोई मामला आज प्रमुखता से सामने रहेगा, जिसका समाधान आप चाहकर भी नहीं कर पाएंगे। केवल आज में ही किसी समस्या का समाधान सम्भव नहीं है। किसी मामले को लेकर आपके ऊपर आक्षेप आ सकता है। सरकारी लोगों से कामकाज में थोड़ी रुकावट बनी रहेगी। आप जिस ढंग से काम निकालना चाहे हैं, उस ढंग से नहीं बनेगा बल्कि कोई और ही रास्ता निकलेगा। आपके मन में उत्साह बना रहेगा। एक तरफ आपके ऊपर आक्षेप आएंगे तो दूसरी तरफ यश, प्रशंसा भी मिलेगी। आर्थिक लाभ की हर परिस्थिति को आप भुना पाएंगे। स्थानीय यात्राएं लाभदायक हो सकती है परन्तु उनसे कोई बड़ी समस्या हल नहीं होगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,27th december horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 27 दिसंबर का राशिफल

मिथुुन

लाभ का समय है। आज आप जो कुछ भी करेंगे, उसमें प्रतिष्ठा मिलेगी और व्यवसाय भी बढ़ेगा। बुद्धिजीवी कार्यों में ज्यादा मन लगेगा और इसी तरह के लोग आपसे ज्यादा सम्पर्क करेंगे। स्थानीय भागदौड़ हो सकती हैं। यात्रा का दबाव बहुत ज्यादा रहेगा परन्तु आप बिना व्यावसायिक हितों के कोई यात्रा नहीं करें। आपके नित्य प्रति के खर्चे लगातार बने हुए हैं और उन्हें आप रोक भी नहीं पाएंगे। संतान के लिए आज का दिन शुभ है, वे जिस काम में हाथ डालेंगे सफलता मिल जाएगा। आपकी प्रगति देखकर कई लोग ईष्यालू हैं अत: सावधान रहना होगा। व्यवसाय में जो चल रहा है, उसे सम्भालने के लिए आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। बाहरी शहरों में आप ज्यादा सफल हो पाएंगे अत: वहां पर ध्यान केन्द्रित करें। यदि नौकरी करते हैं तो जनसम्पर्क बढ़ेगा, नए सम्पर्क लाभ देंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,27th december horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 27 दिसंबर का राशिफल

कर्क

एक तरफ धन प्राप्ति होगी तो दूसरी तरफ खर्चा बढ़ेगा। अपनी ही बनाई योजना पर काम नहीं कर पाएंगे। अचानक खर्चा बढ़ा लेंगे। बाद में पछताएंगे। घरेलू सुख-सुविधा की वस्तुओं पर खर्चा करने की योजना है। उपयोगी वस्तुओं पर खर्चा करना जरूरी सा लगता है। व्यावसायिक मामलों में एक अच्छे निर्णय की आवश्यकता है, जिसके आधार पर आप कार्य विस्तार कर सकते हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा और अन्य विशेषज्ञों की मदद भी आप ले सकते हैं। आपके अधीनस्थ लोग कोई नया प्रस्ताव दे सकते हैं, जिसके कारण कामकाज की शैली में आवश्यक परिवर्तन आ सकता है। घर में या दफ्तर में आपकी स्थिति बहुत रहेगी। आपका किया हुआ काम लोगों को पसन्द आएगा। आज शाम तक ही किए गए कार्य का शुभ परिणाम सामने आ जाएगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,27th december horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 27 दिसंबर का राशिफल

सिंह

कार्य में दक्षता बढ़ाने के लिए कोई विशेष प्रयास आप कर सकते हैं। आज अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा और आपके बताए हुए काम अच्छी सम्पन्न हो जाएंगे। आर्थिक दबाव बना रहेगा। हाथ में आया हुआ पैसा कहां खर्च हो रहा है, इसका पता ही नहीं चलेगा। बाहर के शहरों से कामकाज बढ़ेगा या बाहरी लोगों से सम्पर्क बढ़ेगा, उसे आर्थिक लाभ में बदलना एक समस्या बनी रहेगी। घरेलू विवादों में थेाड़ा धीरज रखने की आवश्यकता है। किसी एक व्यक्ति की गलती सारे परिवार को भुगतनी पड़ सकती है। आप कोशिश करेंगे तो थोड़े बहुत वार्ता के बाद शांति का माहौल बन सकता है। ऋण के भुगतान का दबाव बना रहेगा और आप जैसे-तैसे ही अपना काम निकाल पाएंगे। छोटी यात्रा का शुभ परिणाम आ सकता है परन्तु आज पश्चिम दिशा की यात्रा करना ठीक नहीं है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,27th december horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 27 दिसंबर का राशिफल

कन्या

कामकाज में साधारण बाधाएं बनी रहेंगी। आर्थिक सुविधा भी बढ़ रही है तो खर्चा भी बढ़ रहा है। आज किसी एक विशेष मामले में सफलता मिल सकती है, जिसके कारण आपकी उपलब्धियां बढ़ेंगी। अपनी अधीनस्थ लोगों से काम लेने के लिए आपको रणनीति में परिवर्तन लाना होगा। अपने सहायक लोगों की बात को भी ढंग से समझना होगा। भाग्य आपका साथ दे रहा है, नया अवसर मिले तो उसे थाम लेना ही ठीक है, अवसर को हाथ से जाने देना उचित नहीं होगा। धार्मिक मामलों में आपकी गहरी रुचि होगी। धार्मिक आस्थाओं में परिवर्तन के लिए मन में संघर्ष चलता रहेगा। किसी नई कल्पना पर काम करना शुरू कर देंगे। साझा भाव से काम करने से लाभ होगा। जीवन साथी के लिए थोड़ी सी कठिन परिस्थिति हैं जो निकल जाएंगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,27th december horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 27 दिसंबर का राशिफल

तुला

दैनिक कामकाज की परिस्थितियों में सुधार आएगा। आपका कार्य कौशल बढ़ेगा। किए गए कार्य से संतुष्टि रहेगी और लोगों से सम्मान भी मिलेगा। बढ़ते हुए जनसम्पर्क का लाभ मिलेगा। यह आपके लिए लाभकारी समय है परन्तु अपने क्रिया कलापों को आर्थिक लाभ में बदल पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। घर-कुटुम्ब के विवादो में आप रुचि नहीं लेंगे परन्तु जबरन शामिल होना पड़ सकता है। आप मध्यस्थ की भूमिका अच्छी निभा सकते हैं, अगर ऐसा करते हैं तो आज ही अच्छा परिणाम लाने में सफल हो जाएंगे। जीवनसाथी के कामकाज में या व्यवसाय में लाभ होगा। भागीदारी के मामलों में आपको सफलता मिल सकती है परन्तु नए व्यावसायिक वार्ता में सावधानी बरतने की जरूरत है। आपका वास्ता तेज-तर्राट लोगों से पड़ेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,27th december horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 27 दिसंबर का राशिफल

वृश्चिक

कामकाज की गति ठीक रहेगी। बाहरी सम्पर्क लाभ देंगे। आर्थिक लाभ की हर परिस्थति को नहीं भुना पाएंगे परन्तु एक दो मामलों में आज अच्छी प्रगति हो सकती है। व्यक्तिगत रिश्ते में कुछ नवीनता आएगी और आपकी इच्छा का सम्मान देखने को मिलेगा। व्यक्तिगत भावनाओं को दबाकर आपको समय की नजाकत को समझना होगा और उसके हिसाब से ही किसी से सम्बन्ध बनाए रखना होगा। साझेदारी के मामलों में आपको निश्चित लाभ है और आपको इस दिशा में आगे बढऩा चाहिए। आज अनुपात से अधिक लाभ हो सकता है परन्तु आय के स्रोत का पूरा ज्ञान होना आवश्यकता है। आया हुआ पैसा तकलीफ दे सकता है अत: सोच-समझकर काम करें। दीर्घकालीन योजनाओं को लेकर आपके मन में थोड़ी निराशा रहेगी और आप घटनाक्रम को नियंत्रित नहीं कर पाएंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,27th december horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 27 दिसंबर का राशिफल

धनु

कार्य स्थान पर आपका प्रभाव बढ़ेगा और आपके प्रस्ताव स्वीकार कर लिए जाएंगे। आप जिस ढंग से सोच रहे हैँ और काम कर रहे हैं, लोग उसे उस ढंग से स्वीकार नहीं करेंगे परन्तु आपके कार्य को मान्यता मिल जाएगी। सरकारी लोगों की तरफ से थोड़ी बाधा आने वाली है, किसी कार्य के लिए भुगतान करने लिए आपको बड़ी परेशानी आएगी और आप दबाव में रहेंगी। किसी एक स्थान पर नीचा भी देखना पड़ सकता है। लोगों से अपना व्यवहार स्वयं ही तय करें। आज का व्यवहार आपके कल ही काम आने वाला है। नौकरी में आपका प्रभाव बढ़ेगा परन्तु आपसे ईष्र्या करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी। विनम्रता आपको लाभ देगी और इसी से आपकी पदोन्नती होगी। धार्मिक दृष्टि से आज का दिन अच्छा जाने वाला है परन्तु किसी कार्य के कारण मन में ग्लानि का भाव बना रहेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,27th december horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 27 दिसंबर का राशिफल

मकर

आज आपका दिन है। सोची हुई बात समय पर पूरी हो जाएगी। विरोधियों को सांस लेने का अवसर भी नहीं मिलेगा और आप अपना काम कर जाएंगे। कार्य दक्षता बढ़ाने के लिए आपको नए लोगों के सहयोग और समर्थन की आवश्यकता है, संयोग से एक-दो अच्छे मिल भी जाएंगे। आज का दिन आपके भाई-बहिनों और मित्रों के लिए अच्छा जाने वाला है। संतान के साथ आपका तालमेल बढ़ेगा और वे आपके कार्य व्यवसाय में पूरी रुचि लेंगे। आज किसी अच्छी दावत में भाग लेने का मौका मिल सकता है। कुछ नए लोगों के साथ मिलना जुलना होगा। व्यापारिक कार्यों में ईमानदारी बनाए रखना बहुत जरूरी है। न आपके किसी से गलत व्यवहार करें और दूसरों के कार्यों पर भी नजर रखें। यात्रा करना चाहें तो दिन अच्छा है और लाभ की सम्भावना बनती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,27th december horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 27 दिसंबर का राशिफल

कुंभ

भागदौड़ और अधिक काम से थकान रहेगी। विपरीत परिस्थितियां हो सकती हैं परन्तु आज शाम के बाद समस्याओं में कमी आएगी। अत: आज शाम तक जैसे-तैसे समय निकालें। कुछ नई बातें या हुनर सीखने की चर्चा करेंगे और धीरे-धीरे ऐसा शुरू भी कर देंगे। आज का दिन इस मामले में महत्वपूर्ण है कि आप एक नया संकल्प ले पाएंगे। धार्मिक मामलों में बड़ा खर्चा करने की इच्छा बनी रहेगी परन्तु परिस्थितियां एकदम सामान्य नहीं हैं। स्वास्थ्य का पाया नरम रहेगा और आप चाहकर भी लम्बी दूरी की यात्रा भी नहीं कर पांएगे। छोटी यात्रा लाभदायक है परन्तु पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करें। अपने आसपास चल रही गतिविधियों पर ध्यान रखना जरूरी है। व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता तेज रहेगी यद्यपि आप नुकसान में नहीं रहेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,27th december horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 27 दिसंबर का राशिफल

मीन

लाभ की परिस्थितियां बन रहीं हैं परन्तु इसको आप आज नहीं समझ पाएंगे। आज दूर की यात्रा नहीं करें, यात्रा में कष्ट हो सकता है या यात्रा का उदद्ेश्य निष्फल हो जाएगा। अपने अधीनस्थ के व्यवहार को लेकर थोड़ी सी चिंता रहेगी। उनके कामकाज को लेकर भी चिंता रहेगी। आज आर्थिक स्थिति रहेगी बल्कि उसमें सुधार ही होगा। लाभ भी बढ़ेगा और सम्मान भी बढ़ेगा। घर-परिवार में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी। भागीदारी के मामलों में नया मोड़ आ सकता है। कोई नया व्यवसाय जुड़ सकता है या कोई नया विषय जुड़़ सकता है। आज विशेष लाभ की परिस्थिति बन सकती है परन्तु कमाई के तरीकों में सावधानी रखना बहुत जरूरी है। संतान को लेकर थोड़ी बहुत चिंता मन में रहेगी परन्तु उनकी कार्य प्रणाली से आपके मन में विश्वास बढ़ेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com