धनु 27 अक्टूबर राशिफल: आज की अपेक्षा कल का दिन ज्यादा बेहत्तर
By: Priyanka Maheshwari Sun, 27 Oct 2019 08:13:00
आज की अपेक्षा कल का दिन ज्यादा बेहत्तर रहेगा। आज की गई भागदौड़ का अनुकूल परिणाम कल से मिलना प्रारम्भ हो जाएगा। आज की गई मेहनत आगे रंग लाएगी। आज केवल भागदौड़ करने के बाद भी आश्वासन ही प्राप्त होगें लेकिन कल से आश्वासनों की क्रियान्विति होना प्रारम्भ हो जएगी। आज अधिक परिश्रम करना पड़े तथा लाभ भी कम हो लेकिन शीघ्र ही ग्रहस्थिति पक्ष की बनने वाली है। किसी का सहयोग लेना हो तो वह सहयोग मिलने की उम्मीद बनी है। धार्मिक कार्य सम्मन्न होंगे।