वृषभ 27 दिसंबर राशिफल: आर्थिक दृष्टि से समय सुधार पर लेकिन किसी मामले को लेकर आपके ऊपर आक्षेप आ सकता है
By: Priyanka Maheshwari Fri, 27 Dec 2019 03:35:21
आर्थिक दृष्टि से समय सुधार पर है। आपके काम निकलते रहेंगे और अचानक आई हुई आवश्यकता की पूर्ति भी कैसे न कैसे हो जाएगी। संतान संबंधी कोई मामला आज प्रमुखता से सामने रहेगा, जिसका समाधान आप चाहकर भी नहीं कर पाएंगे। केवल आज में ही किसी समस्या का समाधान सम्भव नहीं है। किसी मामले को लेकर आपके ऊपर आक्षेप आ सकता है। सरकारी लोगों से कामकाज में थोड़ी रुकावट बनी रहेगी। आप जिस ढंग से काम निकालना चाहे हैं, उस ढंग से नहीं बनेगा बल्कि कोई और ही रास्ता निकलेगा। आपके मन में उत्साह बना रहेगा। एक तरफ आपके ऊपर आक्षेप आएंगे तो दूसरी तरफ यश, प्रशंसा भी मिलेगी। आर्थिक लाभ की हर परिस्थिति को आप भुना पाएंगे। स्थानीय यात्राएं लाभदायक हो सकती है परन्तु उनसे कोई बड़ी समस्या हल नहीं होगी।