कन्या 25 दिसंबर राशिफल: शाम तक मानसिक रूप से परेशान रहेंगे, उलझनें बहुत है
By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Dec 2019 07:46:07
शाम तक मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। कोई खास चिंता मन ही मन परेशान करेगी। आज काम के घंटे अधिक होंगे। उलझनें भी बहुत रहेंगी और दूसरी की समस्याओं का समाधान करते-करते खुद परेशान हो जाएंगे। अद्र्ध रात्रि के बाद टेलीफोन वार्ताएं सफल हो सकती है और आपके कामकाज में नई गति मिल सकती है। व्यक्तिगत रिश्ते में आज का दिन बहुत अच्छा जाने वाला है, आपका मान बढ़ेगा और आपकी कोई पूरी हो सकती है। आज सभी काम आसानी से बनेंगे और जिस एक काम में भारी अड़चन आ रही है उसमें भी अनुकूल आश्वासन मिलेगा। भाग्य आपका साथ दे रहा है। व्यवसायिक वार्ताओं में आपको बड़ी सफलता मिल सकती है। जोखिम लेना उचित रहेगा, जोखिम का लाभ मिलेगा। आज किसी छोटी दावत में भाग लेने का मौका मिल सकता है।