मिथुन 24 अक्टूबर राशिफल: मिला-जुला समय, जरूरी काम कल के लिए छोड़ दे
By: Priyanka Maheshwari Thu, 24 Oct 2019 07:22:20
समय मिला-जुला रहेगा लेकिन सायंकाल से ग्रहस्ाििति आपके पक्ष में रहेगी। सुबह की परेशानी से शाम को निजात मिल जाएगी। जरूरी काम को कल पर रखें तो लाभ में रहेंगे। आप आज काम करते-करते भी उलाहना मिल सकता है। आज कहीं से धन लाभ के योग अवश्य बनेंगे। अर्थ व्यवस्था में सुधार होगा। घर-परिवार की समस्याओं से थोड़ी राहत मिल जाएगी। परिवार के मसलों पर खर्च करना पड़ सकता है। आने वाले दो दिन बहुत शानदार आ रहे हैं।