22 अक्टूबर राशिफल: इन 5 राशि वालों को हर काम में मिलेगी सफलता, दूर होंगे सभी विघ्न

By: Ankur Tue, 22 Oct 2019 05:54:06

22 अक्टूबर राशिफल: इन 5 राशि वालों को हर काम में मिलेगी सफलता, दूर होंगे सभी विघ्न

मेष

समय पक्ष का चल रहा है लेकिन दोपहर पश्चात् आकाशीय ग्रहस्थिति विपरीत बन जाएगी अत: जरूरी काम को दोपहर पूर्व ही पूरा कर लें। जो काम अब तक सहजता से बन रहे थे अब उसमें कोई नया व्यवधान आ सकता है। शांतिपूर्ण ढंग से दो दिन का समय व्यतीत कर लें। किसी से विवाद बढ़ाना ठीक नहीं। यदि आप व्यवसाय से जुड़ृे है तो प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहें। वैसे चंद्र की स्थिति बहुत अधिक खराब नहीं होने से किसी प्रकार की हानि नहीं होगी लेकिन आवेश पर नियंत्रण रखना आवश्यक है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,22th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 22 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृषभ

आज समय पूरी तरह पक्ष का बन रहा है। धन की आवक बनी रहेगी। किसी प्रकार का कोई विवाद चल रहा हो तो आपके पक्ष में निर्णित होने के आसार बन रहे हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों से सफलता मिलेगी। आपके द्वारा कुछ ऐसे उत्साहवर्धक कार्य होंगे जो आपके प्रभुत्व को बढ़ाएंगे। भाई-बंधुओं व मित्रों के सहयोग से भी पुराने कार्य में प्रगति होगी। किसी नए व्यक्ति से संबंध बनेंगे जो आगे आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। ग्रहस्थिति पूरी तरह आपके पक्ष में चल रही है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,22th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 22 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मिथुुन

आज समय आपके अनुकूल बना हुआ है। लक्ष्मी की आवक बनी रहेगी। परिणामस्वरूप आर्थिक समस्या का समाधान हो जाएगा। व्यवसाय व परिवार में किसी खास चिंता का समाधान होने के आसार बने हैं। नया प्रोजेक्ट का विचार हो तो शुरुआत कर सकते हैं। घर-परिवार में कोई शुभ कार्य हो सकता है जिस पर आपको व्यय करनापड़ सकता है। पुरानी परेशानियों से राहत मिलेगी। आप कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे। विरोधी पक्ष परास्त होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,22th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 22 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कर्क

आज शानदार स्थिति बन रही है जिसके परिणाम दोपहर पश्चात मिलने लग जाएंगे। कल के समय और भी अच्छा रहेगा। व्यवसाय में सकारात्मक प्रगति होगी जो लगातार आपको लाभ देती रहेगी। नौकरी में आपका प्रभुत्व बढ़ेगा। जो छोटे-मोटे व्यवधान आ रहे थे अब उनका समाधान हो जाने से मानसिक रूप से संतुष्टि मिलेगी। इन दिनों आप अपने परिवार के साथ कोई बाहर जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं। पुराना चल रहा विवाद व तनाव समाप्त होने की उम्मीद बनी है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,22th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 22 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

सिंह

समय प्रतिकूल बनने वाला है। प्रात:काल तक यह समय पक्ष का बना है। तत्पश्चात् ग्रहस्थिति विपरीत बन जाएगी। अचानक कोई ऐसा अवरोध आएगा जो आपके बनते हुए कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर देगा। व्यापार में पुराना किया गया सौदा निरस्त हो सकता है। जो लोग परीक्षार्थी हैं उनके परिणाम भी अनुकूल आने की उम्मीद नहीं लगती। संघर्ष और मेहनत करने के पश्चात् भी आशानुकूल परिणाम नहीं मिलेंगे लेकिन किसी की मदद के द्वारा बनाना चाहे तो बन सकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,22th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 22 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कन्या

चंद्रानुकूलता शानदार बनी है जिसका परिणाम उत्तरोत्तर मिलता जाएगा। राजकीय मामलों में विजयश्री मिलने की उम्मीद है। प्रतिष्ठित, अनुभवी और वरिष्ठ लोगों का अनुभव व मार्गदर्शन आपके रूके हुए कार्यों को गति प्रदान करेगा जिससे आप कठिन से कठिन कार्य को आसानी से बना लेने में सफलता अर्जित करेंगे। परिचित व अपरिचित दोनों ही लोगों का समर्थन मिलता चला जाएगा। धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,22th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 22 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

तुला

शानदार ग्रह नक्षत्रों का लाभ लगातार मिलता जाएगा। जिस काम को आपने उम्मीद की थी उसका बनना सुनिश्चित है। आपके द्वारा किए गए कार्य सफलता तो दिलाएंगे ही साथ ही कीर्ति व शोहरत में वृद्धि करेंगे। उच्चाधिकारी वर्ग आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे तथा प्रसन्नचित रहेंगे। जो लोग कारोबार में जुड़े हैं उनका रूका हुआ पैसा वसूल हो सकता है। किसी भी विवाद का निपटारा आपके पक्ष में होगा। व्यवसाय के संबंध में यात्रा करना चाहे तो ग्रहस्थिति पूरी तरह आपके साथ रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,22th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 22 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृश्चिक

समय आज साधारण है। अपने कार्य को बनाने के लिए आप काफी प्रयत्न करेंगे लेकिन भाग-दौड़ के पश्चात् ही केवल आश्वासन ही प्राप्त कर पाएंगे। सफलता आंशिक रूप से ही मिल पाएगी। आपकी भाग-दौड़ व्यर्थ नहीं जाएगी उसका उत्तम परिणाम आगे अवश्य प्राप्त होगा। विरोधी आपके कार्य में व्यवधान डालने का प्रयास करेगा लेकिन उसे सफलता प्राप्त नहीं होगी। धार्मिक कार्य के लिए समय बहुत शानदार बना हुआ है। यज्ञ-हवन, भजन-कीर्तन, सत्संग जैसे कार्यक्रमों में भाग लेना पड़ सकता है। धार्मिक यात्रा करेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,22th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 22 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

धनु

ग्रहस्थिति प्रतिकूल है। सहजता से बनता हुआ कार्य रूक जाएगा। जिस पर आपने विश्वास किया था वहीं व्यक्ति आपको नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करेगा। धन प्राप्ति के अवसर हाथ से निकल सकते हैं। बेचैनी बनी रहने से तथा थकान व तनाव रहने के फलस्वरूप दैनिक कार्य की गति मंद रूप से चलेगी। विरोधियों से बचकर चले। किसी से नोक-झोक भी हो सकती है। आज किया गया प्रयास आगे लाभ देगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,22th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 22 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मकर

ग्रहस्थिति पूरी तरह आपके साथ रहेगी। पुराना लंबित कार्य अब सफलता दिलाएगा। बिगड़े हुए कार्य को किसी के सहयोग के द्वारा आप पटरी पर ले आएंगे। आपकी कार्य कुशलता की लोग बढ़-चढक़र प्रशंसा करेंगे। प्रतिष्ठा बढऩे के योग बने हुए हैं। व्यापार में मनवांछित लाभ हो जाने से अर्थ व्यवस्था में सुधार होगा। जो लोग राज्यसेवा से जुड़े हैं उनकी भी मनोकामनाएं पूर्ण होगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,22th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 22 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कुंभ

आज ग्रहों की अनुकूलता शानदार बन जाने के फलस्वरूप पुराने लंबित कार्य अब निर्विघ्र्य रूप से पूर्ण हो जाएंगे। फलस्वरूप आपकी आर्थिक स्थिति तो मजबूत होगी ही साथ ही आपका मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। उलझे व बिगड़े हुए कार्य को आप शीघ्र ही पटरी पर ले आएंगे। पूर्व में जो परिश्रम किया था अब उसका अनुकूल परिणाम मिल जाने से मन संतुष्ट रहेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,22th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 22 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मीन

समय साधारण ही है लेकिन इन दिनों आप अपने विवेक व बुद्धिबल के द्वारा कैसा भी कठिन भरा कार्य क्यों ना हो आसानी से पूरा कर लेंगे। उलझी हुई कोई समस्या सुलझ जाएगी। लक्ष्य प्राप्ति के लिए आपका प्रबल आने वाले समय में अवश्य ही सफलता दिलाएगा। सामाजिक और घरेलु मोर्च पर डटे रहे, सफलता आपके कदम चूमेगी। यदि आप संतान की चिंता के कारण परेशान है तो उसके काफी कुछ राहत मिलने की उम्मीद बनी है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com